खेलजयपुर

पीपीएल-2021 टूर्नामेंट 8 मार्च से, 16 टीमें भाग लेंगी, पहला मैच उस जयपुरिया स्कूल मैदान पर जहां हुए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच

जयपुर में पिंकसिटी प्रेसक्लब प्रीमियर लीग (पीपीएल) 2021 सोमवार, 8 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं और इन टीमों को चार-चार टीमों के समूहों में विभाजित किया गया है। शनिवार 6 मार्च को क्लब के ऑडिटोरियम में टीमों के ड्रॉ निकाले गये और टीमों के लिए निर्धारित ड्रेस व टूर्नामेंट के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा और महासचिव रामेंद्र सोलंकी ने बताया कि पीपीएल का पहला मैच फर्स्ट इंडिया ब्लू और टाइम्स ऑफ इंडिया के बीच जयपुरिया स्कूल के मैदान पर सुबह 8 बजे से खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि मैच टी-20 मैचों की तरह ही खेले जाएंगे।

पीपीएल-2021 के पोस्टर का विमोचन

ग्रुप ए में फर्स्ट इंडिया ब्लू, पिंकसिटी प्रेस रॉयल्स, प्रेसक्लब स्टार और टाइम्स ऑफ इंडिया की टीमें हैं। ग्रुप बी में नेशनल मीडिया, प्रेस क्लब डिजिटल मीडिया, फर्स्ट इंडिया रेड और पंजाब केसरी की टीमें है। ग्रुप सी मे दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत, महानगर टाइम्स और न्यूज इंडिया की टीमें हैं। इसी तरह ग्रुप डी में प्रेस क्लब वारियर्स, समाचार जगत, दैनिक लोकमत और दैनिक नवज्योति की टीमें हैं। मीणा ने बताया कि टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच जयपुरिया स्कूल के उस मैदान पर हो रहे हैं, जहां हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के मैच हुए हैं।


Related posts

भारतीय सेना में खुली हैं हवलदार और नायब सूबेदार के पदों पर भर्ती..!

Clearnews

वर्ल्ड हैरिटेज सिटी जयपुर में 1 प्राचीन मंदिर ढ़हने को तैयार

admin

राजस्थान के किसानों को 5 घंटे के तीन ब्लॉक में की जायेगी बिजली आपूर्ति

admin