मनोरंजनमुम्बईमुम्बई

प्रभास की ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर देख फैंस रोमांचित..बोले, जय बजरंग बली..!

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की  नयी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का हाल ही में एक पोस्टर रिलीज किया गया । इस पोस्टर को देखकर प्रभास के प्रशंसक रोमांचित हैं। प्रभु श्री राम के परम भक्त को वंदनम, कैप्शन के साथ आदिपुरुष के निर्माताओं ने हनुमान जन्मोत्सव पर श्री बजरंग बली के पोस्टर रिलीज किया है।

प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राघव के प्रति हनुमान जी की वीरता और प्रचंडता को प्रदर्शित करते हुए इस पोस्टर में देवदत्त नागे को श्री बजरंग बली के रूप में दर्शाया गया है। श्री बजरंग बली के पोस्टर में शक्ति, दृढ़ता और निष्ठा को दर्शाया गया है।
प्रभु श्री राम के साथी, पालक और भक्त को कोटि-कोटि नमन, टीम ने इस पवित्र अनावरण के साथ हनुमान जन्मोत्सव के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। ‘हनुमान चालीसा’ में से ली गई पंक्ति ‘विद्यावान गुनी अति चातुर. रामकाज करीबे को आतुर’ ने बजरंगबली की एक भव्य और दिव्य छवि बनाते हुए श्रीराम के गुणों के प्रति बजरंग बली के समर्पण की याद दिलाती है.
बाहुबली के बाद प्रभास का कमबैक
बाहुबली के बाद से प्रभास की कोई भी हिट फिल्म रिलीज नहीं हुई है। वहीं, आदिपुरुष के पोस्टर का सोशल मीडिया पर क्रेज देखकर फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्मों की बात करें तो आदिपुरुष के अलावा फैंस को सालार फिल्म का भी इंतजार है, जो सोशल मीडिया पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है।

Related posts

वर्ष 1900 ईस्वी के बाद पहली बार क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया..!

Clearnews

दशहरा रैली के बहाने एक दूसरे पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे

Clearnews

उभरते तेलुगु कोरियोग्राफर चैतन्य की आत्महत्या से स्तब्ध है दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री

Clearnews