अजमेरअलवरउदयपुरकारोबारकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसापर्यटनप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस का पहरा, पास से ही होगा आवागमन

जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार सुबह प्रदेश की सीमाओं पर यातायात को नियंत्रित करने के आदेश जारी कर दिए गए। पुलिस ने अन्य राज्यों से लगती समाओं पर चेकपोस्ट बनाकर यातायात को नियंत्रित करने का कार्य शुरू कर दिया।

राज्य सरकार ने पड़ौसी राज्यों से लगती सीमाओं पर सात दिनों के लिए यातायात नियंत्रित किया है। बार्डर और टोल नाकों पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया और यातायात को नियंत्रित किया। अन्तरराज्यीय मार्गों के अलावा हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी चैक पोस्ट स्थापित कर चैकिंग की जाएगी और बिना अनुमति आवागमन को रोका जाएगा।

इस दौरान प्रशासन से अनुमति प्राप्त मेडिकल इमरजेंसी व अन्य आवश्यक कार्यों में जाने की इजाजत दी जाएगी। जरूरी कार्यों के लिए पास दिए जाने की कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप ने यह आदेश जारी किए। इसके बाद महानिदेशक पुलिस, प्रशासन, कानून व्यवस्था ने भी आदेश जारी कर समस्त रेंज महानिदेशक और पुलिस अधीक्षकों को सरकार के आदेश से अवगत कराया।

सुधारी गलती

पुलिस प्रशासन की ओर से रेंज महानिरीक्षकों और अधीक्षकों को लिखे गए पत्र के विषय में सीमाओं को सील करने के बाबत लिख दिया गया। सीमाएं सील करने का मामला मीडिया में छा गया। जब इस गलती का अहसास हुआ तो फिर से पत्र जारी हुआ और सीमाओं पर यातायात नियंत्रित करने के आदेश दिए गए।

Related posts

राजस्थान में पुरातत्व विभाग दशकों से स्मारकों और पुरा सामग्रियों का करवा रहा घटिया संरक्षण कार्य

admin

राजस्थान के किसानों को 5 घंटे के तीन ब्लॉक में की जायेगी बिजली आपूर्ति

admin

छोटे बस स्टेंडों से भी मिलेगी रोडवेज बसें

admin