जयपुरताज़ा समाचार

प्रतिभा और योग्यता (talent and ability) के बावजूद प्रतियोगी परीक्षा (competitive examination) में पिछड़ जाने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष मौका (special opportunity) लेकर आया ‘BharatCET’ एप

प्रतिभा और योग्यता (talent and ability ) होने पर भी बच्चे कई बार वह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाते जिसके वे वाकई हकदार होते हैं। नैसर्गिक रूप से पढ़ाई में होशियार रहे बच्चे नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा (competitive examination) में अक्सर इसलिए पिछड़ जाते हैं क्योंकि प्रश्नपत्र को रणनीतिक रूप से हल करने का तरीका या तो उन्हें पता नहीं होता या उन्हें इस तरह के प्रश्नपत्र को हल करने का अभ्यास नहीं होता।

टेक्प्रो एजुसिस ने ‘BharatCET’ एप लांच किया

शहरी क्षेत्रों के तो अपेक्षाकृत कम किंतु ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक बच्चे अक्सर इस त्रासदी के शिकार होते हैं। ऐसे ही बच्चों की परेशानी दूर करने के लिए शुद्ध भारतीय कंपनी टेक्प्रो एजुसिस विशेष मौका (special opportunity) लेकर आयी है। इस कंपनी ने अनूठा ‘BharatCET’ एप लांच किया है। यह एप देश में बी और सी श्रेणी की नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षा ‘नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी एनआरएसीईटी’ की तैयारी के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों तक पहुंच पातीं एडटेक कंपनियां

टेक्प्रो एजुसिस के सीईओ मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सिद्धार्थ करमरकर विद्यार्थियों को ‘BharatCET‘ App की जानकारी देते हुए

टेक्प्रो एजुसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सिद्धार्थ करमरकर ने बताया कि देश में बहुत सी एडटेक (Edtech) कंपनियां हैं और शिक्षकों को अपनी यूनिफॉर्म पहनाकर विशिष्ट विद्यार्थियों को कंप्यूटर या मोबाइल फोन के माध्यम महंगी फीस लेकर पढ़ाई करवाती हैं। लेकिन, इन कंपनियों की पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों तक तो नहीं के बराबर है। क्या शहरी और क्या ग्रामीण, एडटेक कंपनियों की महंगी फीस देकर पढ़ाई ना कर सकने वाले योग्य व प्रतिभाशाली बच्चों का आखिर कसूर क्या है, क्या उन्हें भी अवसर नहीं मिलने चाहिए ?

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी ‘BharatCET’

करमरकर कहते हैं कि इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए ने ‘BharatCET’ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष एप लांच किया गया है। बी और सी श्रेणी की नौकरियों जैसे क्लेरिकल, रेलवे, बैकिंग आदि के लिए होने वाली ने ‘एनआरएसीईटी’ प्रतियोगी परीक्षा के लिए फिलहाल 23 हजार प्रश्न हैं। इसके उपयोग की जानकारी नीचे दिये वीडियो में दी गयी है।

इस तरह शुरू कर सकते हैं Bharat CET एप

विषय विशेष में विद्यार्थी की कमजोरियों का भी पता लग सकेगा

करमरकर ने बताया कि इस एप में मुख्य रूप से चार विषयों लॉजिकल रीजनिंग, वर्बल इंग्लिश, क्वान्टिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस में 93 विभिन्न विशिष्ट विषयों को समेटा गया है। विभिन्न विषयों के प्रश्न 20-20 प्रश्नों के सेट हैं। इसमें विशेष रूप से जनरल अवेयरनेस यानी सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को अपडेट किया जाता रहेगा। इन प्रश्नों को हल करके विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का अभ्यास कर सकेगा। 20-20 प्रश्नों के सेट को हल करके विद्यार्थी को पता लग सकेगा कि उसे किस विषय में और अधिक मेहनत करनी है। विद्यार्थी के शिक्षक को पता लगेगा कि उन्हें विद्यार्थी किस विषय में और अधिक मेहनत करवानी है क्योंकि विद्यार्थी द्वारा हल किये गये प्रश्नों का विश्लेषण भी इस एप में मौजूद रहता है। इसके अलावा पढ़ाई संबंधी वीडियो भी इसमें उपलब्ध हैं।

शिक्षकों के लिए भी उपयोगी

इस एप के प्रश्नों की खासियत यह है कि इन्हें खेल-खेल में हल करके अभ्यास करना है। यानी, इन प्रश्नों को मित्रों के साथ क्विज प्रतियोगिता की तरह हल करके और अपनी रैंकिंग जांची जा सकती है। यदि कोई प्रश्न पूछना है तो उस प्रश्न को इस एप के ‘क्विल इट’ प्लेटफॉर्म पर पूछा जा सकता है और भारत में कहीं पर भी उपलब्ध कोई भी शिक्षक उस प्रश्न का उत्तर दे देगा। प्रश्नों के जरिये तैयारी के साथ विद्यार्थी को किसी महंगे कोचिंग सेंटर में नहीं जाना बल्कि उसे अपने आस-पास के ही जाने-पहचाने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। यह एप न केवल विद्यार्थियों बल्कि शिक्षकों के लिए भी विद्यार्थियों की तैयारी की जानकारी रखने के लिहाज से उपयोगी है।

मासिक और अर्धवार्षिक सब्सक्रिप्शन

कर्माकर ने बताया कि यह एप बेहद कम कीमत में मासिक और अर्धवार्षिक सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध है। मासिक सब्सक्रिप्शन के लिए 99 रुपये और अर्धवार्षिक सब्सक्रिप्शन 599 रुपये में उपलब्ध होगा। विशेष रूप से अर्धवार्षिक सब्सक्रिप्शन में विद्यार्थी को हल किये गये पुराने प्रश्नपत्र की भी जानकारी मिल सकेगी और उसके पास प्वाइंट्स एकत्र कर उन्हें रिडीम कराने का भी मौका होगा। प्वाइंट्स रिडीम करवाकर विद्यार्थी नकद स्कॉलरशिप बैंक खाते मे प्राप्त कर सकता है।  इसके अलावा जो विद्यार्थी  ‘BharatCET’ एप इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें अन्य विद्यार्थियों को इसकी जानकारी देने और उन विद्यार्थियों द्वारा भी सब्सक्रिप्शन लेने पर 10 फीसदी का रेफरल बोनस भी मिलेगा। इस तरह ‘BharatCET’ खेल-खेल में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के साथ रेफरल बोनस के जरिये कमाई का मौका भी उपलब्ध कराता है।

Related posts

ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दे केन्द्र सरकार, इससे पूर्वी राजस्थान में सर्वांगीण विकास होगा सुनिश्चितः गहलोत

Clearnews

राजस्थान रोडवेज की भूमि पर पैट्रोल पम्प, सीएनजी स्टेशन और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन होंगे स्थापित

admin

राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) ने की हाईप्रोफाइल श्रीराम कॉलोनी (Shri Ram Colony) में बड़ी कार्रवाई, 40 ट्रक बिल्डिंग मैटेरियल (building materials) जब्त (seized)

admin