दिल्लीराजनीति

शाम साढ़े चार बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी, 5 मंत्री भी शपथ लेंगे

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में मंजूरी दे दी है, साथ ही पांच मंत्रियों की नियुक्ति को भी स्वीकृति दी है। अब केवल शपथग्रहण की औपचारिकता बाकी है। इससे पहले, राष्ट्रपति ने अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। आतिशी का शपथग्रहण समारोह शनिवार शाम 4:30 बजे होगा, जिसमें पांच कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे।
आतिशी का दावा और केजरीवाल का इस्तीफा
आतिशी ने उपराज्यपाल से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को अगला मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे ‘आप’ विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी और कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री बनेंगे जब लोग उन्हें “ईमानदारी का प्रमाणपत्र” देंगे।
मुकेश अहलावत का नया चेहरा
दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक मुकेश अहलावत, आतिशी के नेतृत्व वाली नई सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। 48 वर्षीय दलित नेता को आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। उन्हें समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद के इस्तीफे के बाद खाली हुए पद पर नियुक्त किया गया है। आनंद ने अप्रैल में केजरीवाल सरकार और ‘आप’ से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। अहलावत वर्तमान में पार्टी की राजस्थान इकाई के सह-प्रभारी हैं।

Related posts

‘ओपेनहाइमर’ ने जीता इस साल का ऑस्कर पुरस्कार, किलियन मर्फी रहे बेस्ट एक्टर, एम्मा स्टोन बेस्ट एक्ट्रेस सम्मान से नवाजी गयीं

Clearnews

अमृतपाल के खालिस्तान की तुलना हिंदू राष्ट्र से: मुख्यमंत्री गहलोत ने छेड़ी नई बहस

Rakesh Ranjan

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ना बोलने देने का आरोप मढ़कर बाहर आयीं ममता बनर्जी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं उनके आरोप झूठे

Clearnews