जयपुरशिक्षा

प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के लिए ‘राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद’ कार्य करेगी

जयपुर। प्रदेश में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के समेकित विकास के लिए अब राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्य करेगी। राजस्थान कौंसिल ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन और राजस्थान कौंसिल ऑफ सैकंड्री एजुकेशन को एकीकृत करते हुए अब इनके स्थान पर राजस्थान कौंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन का गठन किया गया है।

शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में इस पर विधिवत सहमति जताते हुए निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बताया कि प्रदेश में अब प्री-प्राइमरी से उच्च माध्यमिक स्कूल शिक्षा के लिए अब एक ही संस्था कार्य करेगी।

डोटासरा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी की गई एकीकृत स्कूल शिक्षा योजना के क्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में एकीकृत करने के प्रस्ताव को विधिवत अनुमोदित किया गया है।

इसके तहत अब परिषद के वर्तमान विधान में संशोधन कर उसके स्थान पर भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रस्तावित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का विधान अंगीकार किया गया है। दोनों परिषदों के उद्देश्यों और गतिविधियों को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में समाहित किया गया है।

Related posts

अग्निशमन सेवा (fire service) एवं कनिष्ठ अभियंता (junior engineer)के पदों पर सीधी भर्ती के नियमों में संशोधन, फायरमैन (fireman) को देनी होगी शारीरिक दक्षता (physical efficiency) व प्रायोगिक परीक्षा

admin

पुलिस ने लौटाने शुरू किए चोरी हुए मोबाइल

admin

राजस्थान (Rajasthan) के 9 पुलिस अधिकारी (Police Officers) केंद्रीय गृह मंत्री के पदक (Union Home minister’s Medal) से होंगे सम्मानित, जांच में उत्कृष्टता के लिए स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर नवाजा जाएगा

admin