जयपुर

निजी अस्पताल नजदीकी गेस्ट हाउस से एमओयू(MOU) कर बना सकते हैं कोविड केयर सेन्टर

जयपुर जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर सभी निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि किसी हॉस्पिटल के निकट होटल या गेस्ट हाउस है और वह हॉस्पिटल को बेड उपलब्ध करा सकते हैं तो उन गेस्ट हाउस से एमओयू करके कोविड केयर सेन्टर बना सकते हैं। मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई एवं डिमांड की व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए हैं।

नेहरा ने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की जिनको वास्तविक आवश्यकता है उन्हें उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि सरकार की ओर से निर्धारित दर से ही आमजन को उचित प्रकार से जांच और इलाज होना चाहिए। निर्धारित दर से ज्यादा चार्ज नहीं किया जाना चाहिए। निजी अस्पताल बेड की उपलब्धता का समय-समय पर अपडेशन करते रहें तथा मेडिकल ऑक्सीजन व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) राजेन्द्र सिंह कविया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) शंकर लाल सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) राजीव कुमार पाण्डेय सहित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

मकर संक्रांतिः पतंगबाजी (kite flying) के लिए करनी पड़ सकती है कुछ अधिक मेहनत (more effort), हवा की रफ्तार (wind speed) अपेक्षाकृत धीमी (relatively slow) रहने की आशंका

admin

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के बाद 10 उम्मीदवार मैदान में

admin

जोधपुर में खुलेगी राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थायी पीठ, संचालन के लिए होगा 13 नये पदों का सृजन

Clearnews