जयपुरताज़ा समाचार

आईपीएल 2021 के शेष 31 मैचों के आयोजन के लिए 4 देशों के प्रस्ताव

देसी और विदेशी खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को 29 मैचों के बाद स्थगित कर दिया गया। बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) इस असमंजस में है कि शेष 31 मैचों को भी स्थगित कर दिया जाये या इन मैचों को अन्यत्र आयोजित किया जाए। असमंजस के इस दौर में बीसीसीआई के पास इंग्लैंड और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाद ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने बीसीसीआई  के सामने आईपीएल 2021 के शेष 31 मैच को अपनी जमीं पर आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है।

पूर्व में भी हो चुके हैं अन्य देशों में आईपीएल मैच

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई पूर्व में भी दो बार भारत से बाहर आईपीएल मैच आयोजित करवा चुका है। पिछले वर्ष का आईपीएल सीजन यूएई में आयोजित हुआ था और इससे भी पहले एक बार आईपीएल के मैच दक्षिण अफ्रीका में हो चुके हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूएई को आईपीएल मैचों को आयोजित करने के लिए बीसीसीआई ने 98.5 करोड़ रुपये दिये थे। इस बार यानी आईपीएल के 14वें सीजन में आईपीएल की शुरुआत भारत में ही हुई किंतु कई देसी और विदेशी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने लगे, इस वजह से आईपीएल के शेष मैचों को स्थगित करने का फैसला करना पड़ा।

इंग्लैंड, यूएई के बाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया भी

बीसीसीआई को आईपीएल के 14वें सीजन के शेष 31 मैचों को आयोजित करने के लिए करीब 20 दिन का समय चाहिए। क्रिकेट मैचों के एक के बाद एक मैचों के कार्यक्रमों के चलते ऐसी संभावना है कि ये मैच सितंबर-अक्टूबर में आयोजित हो पाएं। बीसीसीआई कोरोना की भयावह होती स्थिति के कारण अब भारत में इन मैचों को आयोजित कराने का इच्छुक नहीं है। इस बार भी पिछले सीजन की तरह की यूएई में शेष मैचों को आयोजित करने की बात चल रही थी किंतु भारत को इंग्लैंड में 14 सितम्बर से टेस्ट मैच खेलना है। ऐसी परिस्थितियों में इंग्लैंड के चार काउंटी क्लब मिडिलसेक्स, सरे, वारविक शायर और लैंकशायर ने आपीएल के शेष मैचों को आयोजित करने का प्रस्ताव दिया। इसके बाद अब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्डों ने भी आईपीएल के शेष मैचों के आयोजन का प्रस्ताव रखा है।

Related posts

महापौर (Mayor) ने किया खुशियों की दुकान का शुभारंभ (inauguration)

admin

राजस्थान में 6 नए उप परिवहन कार्यालय (sub transport office) खोलने की स्वीकृति, 3 नए जिला परिवहन कार्यालय (DTO)भी खुलेंगे

admin

हिंदु-हिंदुत्व के बयान को स्थापित करने के लिए राहुल गांधी ने लगाया जोर, कहा कांग्रेस शासन में चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर लेता तो मैं गारंटी से कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री इस्तीफा दे देते

admin