जयपुरसामाजिक

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 56वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति की ओर से 11 फरवरी को धानक्या रेलवे स्टेशन पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पर उनकी 56वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। मंगलवार को पोस्टर का विमोचन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं धर्म जागरण समन्वय के अखिल भारतीय निधि विधि प्रमुख रामप्रसाद ने किया।
समिति अध्यक्ष प्रो. मोहनलाल छीपा ने बताया कि दोपहर तीन बजे ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन की प्रासंगिकता’ विषय पर श्रद्धाजंलि एवं विशेष व्याख्यान होगा। समिति का उद्देश्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक की सहायता से उनके विचारों को देश विदेश में प्रसारित करना है। जो आगामी वर्षों में अकादमिक एवं व्यावहारिक दृष्टि से कार्य करेगी। उन छब्बीस वर्षों पर भी समिति शोध प्रारंभ करेगी जिसमें पंडित दीनदयाल के विचार दर्शन संपोषित हुए हैं।
समारोह समिति के सचिव प्रतापभानू सिंह शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निंबाराम एवं विशिष्ट अतिथि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ होंगे। समाजसेवी राजेश गौतम अध्यक्षता करेंगे। समिति के सहसचिव नीरज कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हवन एवं सुन्दरकाण्ड पाठ से होगी। इस दौरान नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, कौशल विकास एवं स्वावलंबन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी होंगे।

Related posts

पीएम मोदी फिर आएंगे ‘राजस्थान’… प्रदेश को देंगे एक बड़ी सौगात !

Clearnews

चिकित्सा संस्थानों (Medical Institutions) के भवनों और उनके निर्माण कार्य का शिलान्यास, चिकित्सा महाविद्यालयों (Medical Colleges) में 203 फैकल्टी पदों पर वेकैंसी (Vacancy) भी निकली, 6 से 23 अगस्त किये जा सकेंगे आवेदन

admin

राजस्थान में 6 नए उप परिवहन कार्यालय (sub transport office) खोलने की स्वीकृति, 3 नए जिला परिवहन कार्यालय (DTO)भी खुलेंगे

admin