कारोबारजयपुर

पुष्कर पशु मेला निरस्त, पशुपालकों से भी नहीं आने का आग्रह

अजमेर। पशुपालन विभाग ने कोरोना महामारी संक्रमण की आशंका को देखते हुए पुष्कर पशु मेला 2020 का आयोजन निरस्त कर दिया है। इसी संदर्भ में पशुपालकों से मेले में नहीं आने का आग्रह किया गया है।

 नवंबर के अंतिम सप्ताह में होने वाला था मेला

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर राजस्थान सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश एवं संयुक्त शासन सचिव पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के आदेशों के अनुसरण में पुष्कर पशु मेला 2020 को निरस्त कर दिया गया है। राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आये पशुपालकों के आवागमन को रोकने के लिए आग्रह किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पुष्कर मेला 22 से 30 नवंबर के मध्य आयोजित होने वाला था।

Related posts

अकाली दल हुआ राजग से अलग

admin

गहलोत-पायलट की लड़ाई, एसओजी से सीबीआई तक आई

admin

21 ideal online dating sites for 20-Somethings (absolve to take to)

admin