खेलजयपुर

राजस्थान खेल परिषद में मुख्य खेल अधिकारी (Chief Sports Officer) के चयन (Selection) के लिए 7 सदस्यीय समिति गठित

राजस्थान राज्य खेल परिषद ने खेल परिषद में मुख्य खेल अधिकारी का नया पद सृजित किया है और इस पद पर नियुक्ति के लिये सात सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वर्ष 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों में डिस्कस थ्रो की स्वर्ण पदक विजेता और अब कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया के पति और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता वीरेंद्र पूनिया इस पद की सारी अर्हताएं पूरी करते हैं और इस पद पर नियुक्त किए जा सकते हैं।

समिति की बैठक 16 जून को सुबह 11 बजे होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश सिंह (रोलबॉल), साइक्लिस्ट दयालाराम जाट, पूर्व ओलंपियन और अब भारतीय रोइंग टीम के कोच बजरंग लाल ताखर, राजेंद्र बिश्नोई, अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉलर और काउंसिल की फुटबॉल कोच मीनू सोलंकी, सॉफ्टबॉल के आर्यवीर सिह टांक, अनिल चुघ, जितेंद्र रांका और दिनेश कुमार राव ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है। इन लोगों में से पूनिया, रमेश सिंह और दयालाराम जाट को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस पद पर नियुक्ति के लिए समिति का गठन किया गया था लेकिन अब उसे बदलकर एक अन्य सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस समिति में सचिव, युवा एवं खेल विभाग, राजस्थान राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष,  कार्मिक विभाग (डीओपी) के सचिव, डॉ. लक्ष्मण सिंह राणावत,  पूर्व कुलपति, राज स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं, डॉ. एन. रमेश, द्रोणाचार्य अवार्डी व राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच ( साई) हैदराबाद, डॉ. एन. मुकेश कुमार, अर्जुन पुरस्कार विजेता और राजस्थान राज्य खेल परिषद के सचिव को शामिल किया गया है।

Related posts

‘घर-घर औषधि योजना’ निरोगी राजस्थान (healthy Rajasthan) की दिशा में बड़ा कदम

admin

अमृता देवी के नाम से होगा राज्य जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड का नाम, शेरों को राज्य में लाने के लिए केन्द्र सरकार को लिखा जाएगा पत्र

Clearnews

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की जयपुर-दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा (Super Luxury Bus services) 1 जुलाई से

admin