जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में एक दिन में 10.45 लाख कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) पर चिकित्सा मंत्री ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline workers) दी बधाई

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने एक दिन में (25 जून) में सर्वाधिक टीकाकरण (10.45 लाख) के लिए प्रदेश के सभी चिकित्साकार्मिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार से राज्य को निरंतर वैक्सीन उपलब्ध होती रहे तो विभाग प्रतिदिन 15 लाख लोगोें का टीकाकरण करने की क्षमता रखता है।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान ने कोरोना प्रबंधन से लेकर वैक्सीनेशन तक में देश भर में धाक जमाई है। देश भर में सबसे पहले 50 लाख वैक्सीनेशन डोज राजस्थान में लगाये गये। महाराष्ट्र के बाद राजस्थान दूसरा ऐसा प्रदेश था, जिसने 1 करोड़ से ज्यादा डोज लगाये। गौरतलब है कि इससे पहले 7 अप्रेल को 5.81 लाख कोरोना वैक्सीन डोज एक दिन में लगाई जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 16 जनवरी से प्रथम चरण का टीकाकरण प्रारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि 10 लाख 81 हजार 822 हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रन्टलाइन वर्कर को प्रथम डोज लगाई गई है तथा कुल 7 लाख 98 हजार 237 को द्वितीय डोज लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1 अप्रेल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू किया जा चुका है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 25 जून 2021 तक लाभार्थियों को 2.36 करोड़ से भी अधिक कोविड वैक्सीन की डोजेज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के 55 लाख 76 हजार 504 व्यक्तियों को प्रथम डोज से टीकाकृत कर दिया गया है, जो कि सेन्सस डेटा के अनुसार 93.3 प्रतिशत है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के 63 लाख 44 हजार 384 (71.8 प्रतिशत) और 45 वर्ष से अधिक आयु के कुल 1 करोड़ 19 लाख 20 हजार 888 व्यक्तियों को प्रथम डोज से टीकाकृत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 30.53 लाख वैक्सीन डोजेज राजस्थान सरकार के खर्चे पर 18 से 44 वर्ष के आयु के व्यक्तियों के लिए लगाई जा रही हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 67 लाख 17 हजार 694 व्यक्तियों को अब तक प्रथम डोज लगाई गई है, जिसमें से 1 लाख 2 हजार 692 वैक्सीन डोजेज प्राइवेट सेक्टर द्वारा लगाई गई है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार से 25 जून तक 2 करोड़ 10 लाख 30 हजार 230 वैक्सीन डोजेज प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 2.15 लाख डोजेज सेना को दी गई है। इस प्रकार प्रदेश में कुल 2 करोड़ 36 लाख 19 हजार 443 वैक्सीन डोजेज दी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश का वर्तमान में वेक्सीन वेस्टेज रेट 1 प्रतिशत से भी कम है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 2. 45 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इस तरह अब तक कुल 2 करोड 38 लाख 45 हजार लोगों का वैक्सीनेशन प्रदेश में किया जा चुका है।


Related posts

राजस्थान में नशे पर नियंत्रण के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का होगा गठन

admin

राजस्थान में आप ने जारी की 26 प्रत्याशियों की चौथी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Clearnews

नाहरगढ़ फोर्ट को लेकर एनजीटी के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया स्टे

admin