जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में कृषि विभाग का गुण नियंत्रण अभियानः उर्वरक (Fertilizer), बीज (Seeds) और कीटनाशक (Insecticide) के 5350 नमूने लिये गये, 116 विक्रेताओं को नोटिस, 17 दुकानों पर बिक्री रोकी और 6 स्थानों पर माल जब्त कर एफआईआर दर्ज

खरीफ में किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक (Fertilizer), बीज (Seeds) और कीटनाशक (insecticide) उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग की ओर से चलाये जा रहे गुण नियंत्रण अभियान के तहत 5 हजार से अधिक नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भिजवाए गये हैं। साथ ही अनियमितता मिलने पर 116 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 17 प्रतिष्ठानों पर बिक्री रोकने तथा 6 स्थानों पर सामान जब्त कर एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की गई है।

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि राज्य में खरीफ मौसम के लिए 14 जून से विशेष गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभागीय अधिकारियों ने 3 हजार 167 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर उर्वरक, बीज एवं कीटनाशकों के 5 हजार 320 नमूने लिये। इनमें उर्वरक के 2 हजार 24, बीज के 2 हजार 547, कीटनाशी के 555, बायो फर्टिलाइजर्स के 95, बायो एजेंट्स के 47 तथा सूक्ष्म पोषक तत्व के 52 नमूने शामिल हैं। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा गया है। नमूने जांच में असफल होने पर संबंधित फर्म को नोटिस जारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। 

कटारिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर 116 प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही 17 दुकानों पर माल बेचने पर रोक लगाई गई है। बगैर लाइसेंस बिक्री करने सहित अन्य गंभीर गड़बड़ी मिलने पर झालावाड़, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर एवं अलवर जिले में 6 स्थानों पर माल को जब्त कर एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

16 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान

कृषि मंत्री ने किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक मुहैया कराने के लिए आगामी 16 जुलाई तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान तथा उसके बाद भी लगातार नमूने लेने तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

ई वेस्ट रीसाईकल से आसान होगी पर्यावरण संरक्षण की राह: अध्यक्ष, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

Clearnews

संघ और संगठन में समन्वय नहीं, गुटबाजी हुई तेज, प्रदेश भाजपा में बड़े फेरबदल के लगाए जा रहे कयास

admin

ग्रामीण परिवहन बस सेवा के सम्बन्ध में सीएमडी रोडवेज की नीति आयोग में विशेषज्ञों से चर्चा

admin