जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में कृषि विभाग का गुण नियंत्रण अभियानः उर्वरक (Fertilizer), बीज (Seeds) और कीटनाशक (Insecticide) के 5350 नमूने लिये गये, 116 विक्रेताओं को नोटिस, 17 दुकानों पर बिक्री रोकी और 6 स्थानों पर माल जब्त कर एफआईआर दर्ज

खरीफ में किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक (Fertilizer), बीज (Seeds) और कीटनाशक (insecticide) उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग की ओर से चलाये जा रहे गुण नियंत्रण अभियान के तहत 5 हजार से अधिक नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भिजवाए गये हैं। साथ ही अनियमितता मिलने पर 116 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 17 प्रतिष्ठानों पर बिक्री रोकने तथा 6 स्थानों पर सामान जब्त कर एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की गई है।

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि राज्य में खरीफ मौसम के लिए 14 जून से विशेष गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभागीय अधिकारियों ने 3 हजार 167 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर उर्वरक, बीज एवं कीटनाशकों के 5 हजार 320 नमूने लिये। इनमें उर्वरक के 2 हजार 24, बीज के 2 हजार 547, कीटनाशी के 555, बायो फर्टिलाइजर्स के 95, बायो एजेंट्स के 47 तथा सूक्ष्म पोषक तत्व के 52 नमूने शामिल हैं। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा गया है। नमूने जांच में असफल होने पर संबंधित फर्म को नोटिस जारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। 

कटारिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर 116 प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही 17 दुकानों पर माल बेचने पर रोक लगाई गई है। बगैर लाइसेंस बिक्री करने सहित अन्य गंभीर गड़बड़ी मिलने पर झालावाड़, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर एवं अलवर जिले में 6 स्थानों पर माल को जब्त कर एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

16 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान

कृषि मंत्री ने किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक मुहैया कराने के लिए आगामी 16 जुलाई तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान तथा उसके बाद भी लगातार नमूने लेने तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

राजस्थान सरकार 14 से 30 जनवरी तक मनाएगी पशु कल्याण पखवाड़ा

admin

16 फरवरी, बसंत पंचमी पर वसुंधरा राजे खेमा कर सकता है शक्ति प्रदर्शन, आनन-फानन में राजस्थान भाजपा अध्यक्ष पूनियां ने घोषित की प्रदेश कार्यसमिति

admin

जयपुर में जल्दी ही लगेगा बाबा बागेश्वर धाम सरकार का दरबार..जानिये कब और कहा लगेगा..

Clearnews