जयपुर

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती परीक्षा की निष्पक्ष जांच करवाए सरकार: राजस्थान भाजपा

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों के चयन को लेकर छिड़े विवाद में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां भी परोक्ष रूप से मैदान में कूद गए हैं। पूनियां ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पारदर्शी शासन का दावा करने वाली गहलोत सरकार को आरपीएससी जैसी बड़ी संस्था की परीक्षा के नतीजों को लेकर विवाद होना आयोग की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करते हैं।

आरएएस भर्ती परीक्षा विवाद से राजस्थान के युवाओ में आक्रोश है इसलिए सरकार को युवाओं की भावना का ध्यान रखते हुए इस भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार प्रक्रिया की पूरी निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए। इस बीच रविवार को भी इस भर्ती परीक्षा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ अजमेर में प्रदर्शन हुआ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोटासरा को काले झंडे दिखाए। वहीं अधिवक्ताओं के एक दल ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल से मुलाकात कर इस भर्ती परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की।

Related posts

राज्य खेल संघो ने आरएसओए के चुनाव प्रकिया की आईओए से की शिकायत

admin

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल (Former Governor of Rajasthan) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister of Uttar Pradesh) कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का निधन (passed away), प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) सहित कई राजनेताओं ने जताया दुख

admin

भाजपा राज में दो बार हुआ रीट पेपर आउट, तो क्या वर्ष 2014 से 2018 तक के आउट पेपरों की सीबीआई से जांच क्यों नहीं करा ली जाए?

admin