जयपुर

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती परीक्षा की निष्पक्ष जांच करवाए सरकार: राजस्थान भाजपा

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों के चयन को लेकर छिड़े विवाद में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां भी परोक्ष रूप से मैदान में कूद गए हैं। पूनियां ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पारदर्शी शासन का दावा करने वाली गहलोत सरकार को आरपीएससी जैसी बड़ी संस्था की परीक्षा के नतीजों को लेकर विवाद होना आयोग की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करते हैं।

आरएएस भर्ती परीक्षा विवाद से राजस्थान के युवाओ में आक्रोश है इसलिए सरकार को युवाओं की भावना का ध्यान रखते हुए इस भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार प्रक्रिया की पूरी निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए। इस बीच रविवार को भी इस भर्ती परीक्षा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ अजमेर में प्रदर्शन हुआ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोटासरा को काले झंडे दिखाए। वहीं अधिवक्ताओं के एक दल ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल से मुलाकात कर इस भर्ती परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की।

Related posts

राजस्थान में शहरी क्षेत्र (urban area) के युवाओं को स्वरोजगार (self employment) के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड (Indira Gandhi City Credit card) योजना लागू

admin

संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी के चार ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापे, दो किलो सोने के आभूषण और 13.70 किलो चांदी के आभूषण सहित करोड़ों की संपत्ति मिली

Clearnews

किसान आंदोलन के बहाने राजस्थान-हरियाणा उपचुनावों में जीत की जमीन तैयार करने आएंगे राहुल गांधी

admin