जयपुर

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने कहा, कार्मिकों के वैक्सीनेशन के बाद ही चुनावी ड्यूटी (Election Duty) लगाई जाए

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं कि आगामी जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव में कार्मिकों के वैक्सीनेशन के बाद ही चुनावी ड्यूटी लगाई जाए। चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करवाकर संभावित कार्मिकों के एक या दोनों डोज लगाने को भी कहा है। मेहरा शुक्रवार को भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर, सिरोही और श्रीगंगानगर जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव की तैयारियों के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए चर्चा कर रहे थे।

 मेहरा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का असर कम जरूर है लेकिन कोरोना अभी गया नहीं है। ऐसे में नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना तक कोविड-19 संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बैठक में आम चुनाव के लिए तैयार निर्वाचक नामवलियों (9 पंचायत समितियों को छोड़कर) के निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया के अन्तर्गत नाम जुड़वाने, नाम हटवाने एवं नामों में संशोधन करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम चुनाव को देखते हुए स्थापित किए गए मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर वहां बिजली, पानी, शौचालय जैसी आधारभूत व्यवस्थाएं जांचने के लिए भी कहा।

चुनाव आयुक्त ने क्रिटीकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की सूचना देने, पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए नियुक्त किए गए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की सूची आयोग को उपलब्ध कराने, रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के रिक्त पदों की सूचना देने, मतदान दलों का गठन, प्रशिक्षण एवं मतगणना व्यवस्था, ईवीएम की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आकलन कर विवरण देने के भी निर्देश दिए।

वर्चुअल बैठक में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र, मतदान केन्द्र, मतगणना एवं मतदान सामग्री संग्रहण स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्ज आदि की खरीद और उपलब्धता व पंचायत चुनाव की समस्त गतिविधियों के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार के संबंध में भी जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक में सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चित्रा गुप्ता, उप सचिव श्री अशोक जैन व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

raajasthaan raajy nirvaachan aayog (state election commission) ne kaha, kaarmikon ke vaikseeneshan ke baad hee chunaavee dyootee (election duty) lagaee jae

Related posts

महान् फुटबॉलर डिएगो माराडोना का दिल के दौरे से निधन

admin

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्थान की नई महिला नीति का अनुमोदन, 6 हजार पर्यटक गाइड बनाने के लिए नियमों में संशोधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का बनेगा स्थाई कैडर

admin

राजस्थान: नरेगा संविदा कर्मियों को राहत, राज्य सरकार ने 4966 पदों को किया नियमित

Clearnews