जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) व अर्जेंटीना (Argentina) बढ़ाएंगे पारस्परिक सहयोग (mutual cooperation)

मुख्यमंत्री से मिले अर्जेन्टीना के राजदूत-कृषि, उद्योग, खनन जैसे क्षेत्रोंं में निवेश की संभावनाओं पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर भारत में अर्जेन्टीना के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोबी ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान (Rajasthan) एवं अर्जेन्टीना (Argentina) के बीच आपसी सहयोग (mutual cooperation) की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने ह्यूगो को बताया कि निवेशकों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने पिछले ढाई साल में कई नीतिगत फैसले लिए हैं।

प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स-2019), एमएसएमई एक्ट-2019, राजस्थान इंडस्ट्रियल डवलपमेंट पॉलिसी-2019, सोलर एवं विण्ड पॉलिसी, वन स्टॉप शॉप प्रणाली जैसी कई महत्वपूर्ण नीतियां एवं कार्यक्रम लागू किए हैं। इन नीतिगत सुधारों से राजस्थान में उद्यमिता और निवेश के प्रति बेहद सकारात्मक माहौल बना है।

ह्यूगो ने कृषि, उद्योग, पर्यटन एवं खनन जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि अर्जेन्टीना की कम्पनियां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, खनन क्षेत्र में लीथियम एवं सिल्वर एक्सप्लोरेशन तथा इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी निर्माण जैसे क्षेत्रों में निवेश की इच्छुक हैं।

बैठक में अधिकारियों ने प्रदेश में पर्यटन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि विपणन, कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग, पशुपालन आदि क्षेत्रों में उपलब्ध निवेश की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा जैतून, खजूर, अमरूद जैसे फलों के प्रदेश में बढ़ रहे उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अर्जेन्टीना दूतावास से आए एग्रीकल्चर अटैची मारियानो बेहरान एवं वाणिज्य विभाग की प्रमुख डेनिस प्रेगुइका बोजिक भी उपस्थित थी।

राज्यपाल कलराज मिश्र से भी राजदूत ह्यूगो जेवियर गोब्बी ने राजभवन में मुलाकात की। राज्यपाल मिश्र और अर्जेंटीना के राजदूत ने मुलाकात के दौरान विकासशील देशों के मध्य परस्पर समन्वय से दीर्घकालीन सतत विकास के लिए कार्य किए जाने के सम्बंध में संवाद किया। इस अवसर पर गोब्बी ने राजस्थान और अर्जेंटीना के पारस्परिक संबंधों को विकसित करने की दिशा में साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने राजस्थान में पर्यटन, खनिज, मार्बल और अन्य स्थानीय उद्योगों के विकास के संबंध में विशेष रूप से चर्चा की।

Related posts

मस्जिद-मदरसे (Masjid – madarse) के वायरल पोस्टर (poster)को मुख्यमंत्री के ओएसडी (OSD) ने बताया झूठा, साइबर टीम (cyber police cell) जुटी जांच में

admin

कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलंबन पर राजस्थान विधानसभा में हाथापाई..!

Clearnews

संभावित कोहरे(possible fog) के कारण 3 महीनों (3 months) के लिए निरस्त हुईं 300 से ज्यादा रेलगाड़ियां(More than 300 trains) किंतु चलेगी रानीखेत एक्सप्रेस (Ranikhet Express)

admin