जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान (Rajasthan) में 11 जून को 4.84 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, जयपुर जिले में रिकॉर्ड (Record) कोरोना वैक्सीनेशन

राजस्थान में शुक्रवार, 11 जून को 4 लाख 84 हजार 334 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीनेशन की पहली एवं 14 हजार 334 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई। इन्हें मिलाकर राज्य में एक ही दिन में कुल 4 लाख़ 95 हजार 668 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया। राज्य सरकार का कहना है कि एक दिन में राज्य में किया गया यह वैक्सीनेशन कार्य अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड में विशेष रूप से जयपुर में स्थानीय विधायकों और पार्षदों द्वारा किये गये प्रयासों से जयपुर में किये गये वैक्सीनेशन कार्य का बड़ा योगदान रहा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश में हुए रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चिकित्साकर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने सभी चिकित्साकर्मियों से अपने दायित्वों के निर्वहन के इस जोश और जज्बे को आगे भी बनाये रखने का आह्वान किया है।

राज्य में एक ही दिन में 4 लाख 95 हजार 668 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन

चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश मे अब तक 1 करोड़ 91 लाख 38 हजार 753 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमॆ से 1 करोड़ 56 लाख 77 हजार 916 व्यक्तियों को पहली डोज एवं 34 लाख 60 हजार 837 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार, 11 जून को तो  जयपुर में जबर्दस्त वैक्सीनेशन का काम हुआ।

जयपुर जिले में एक दिन में 1 लाख 35 हजार 694 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन

डॉ. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार,11 जून को जयपुर जिले में कोरोना का अभूतपूर्व वैक्सीनेशन कार्य हुआ। यहां कुल 1 लाख 35 हजार 694 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। यह संभवतः अब तक का एक दिन का देश में सर्वाधिक वैक्सीनेशन है। उन्होंने इस उल्लेखनीय रिकॉर्ड के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा व उनकी टीम को बधाई दी है।

लगातार दूसरे दिन (12 जून) भी जयपुर में वैक्सीनेशन का जोर

कोरोना महामारी से बचाव के लिए जयपुर में वैक्सीनेशन कार्य ने अभियान का रूप ले लिया है। स्थानीय विधायक और पार्षद इस अभियान को गति देने मे लगे हैं। जयपुर नगर निगम हैरिटेज के वार्ड 93 से पार्षद नीरज अग्रवाल भी लंबे समय से क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने व हर आयु वर्ग के क्षेत्रवासियों को वैक्सीन लगवा रहे है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक रफीक खान व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMHO) की मदद से अनेक “वैक्सीन कैम्प” विशेष कर 18+ आयु वर्ग व 45+ आयु वर्ग के लिए आयोजित किए हैं। उन्होंने अपने वार्ड को पूर्ण रूप से वैक्सीनेट करने का संकल्प लिया है। नीरज अग्रवाल बताते है कि उन्होंने इसी संकल्प के साथ 4 हजार से ज्यादा क्षेत्रवासियों को विधायक व प्रशासन की मदद से वैक्सीन लगवाई हैं। CMHO कार्यालय ने भी पार्षद नीरज अग्रवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें सराहना पत्र दिया है।


Related posts

पर्यावरण मानकों को पूरा किए बिना 2 साल से चल रहा है राजस्थान का सबसे बड़ा कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल आरयूएचएस

admin

देश के विकास के लिए समान नागरिक संहिता अनिवार्य : इंद्रेश कुमार

Clearnews

10 अगस्त को होगा इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज…जयपुर में 1 लाख 91 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को मिलेगी सौगात..!

Clearnews