जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की जयपुर-दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा (Super Luxury Bus services) 1 जुलाई से

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan state road transport corporation/Rajasthan Roadways) द्वारा आमजन की सुविधा के लिये मांग को देखते हुए जयपुर-दिल्ली मार्ग पर दोनों तरफ से 6-6 सुपर लग्जरी बस सेवा (Super Luxury Bus services) का संचालन 01 जुलाई से प्रारम्भ किया जा रहा है।

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर  सिंह ने बताया कि आमजन की मांग व सुविधा को देखते हुए जयपुर-दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा 01 जुलाई से शुरू की जा रही है। सुपर लग्जरी बस सेवा जयपुर से दिल्ली के लिये प्रातः 5.00 बजे, 8.00 बजे, 11.00 बजे, दोपहर 1.00 बजे, 3.00 बजे व सायं 5.00 बजे तथा दिल्ली से जयपुर के लिये प्रातः 06.00 बजे, 8.00, 10.00 बजे, दोपहर 01.00, सायं 4.00 बजे एवं रात्रि 11.15 बजे उपलब्ध होगी।

सिंह ने बताया कि जयपुर से दिल्ली मार्ग पर किराये मे दी गई छूट जारी रखते हुये 700/-रुपये ही लिया जायेगा तथा इस पर महिला एवं वरिष्ठ नागरिक को नियमानुसार दी जाने वाली छूट भी मिलेगी। राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी बस सेवा 10 मई, 2021 से लॉकडाउन के कारण बंद की गयी थी जो 1 जुलाई से पुनः आमजन की सुविधा एवं मांग पर शुरू की जा रही है।

Related posts

प्रशासन गांवों के संग (Prashashan gavaon ke sangh) अभियान में आमजन से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर अभियान को सफल बनाएं : गहलोत

admin

पढ़ाई के साथ कोविड एसओपी (covid SOP) की भी पालना करें स्कूलः सीएम गहलोत (CM Gehlot)

admin

यूपीएससी में 4 बार असफल रहे, 5वें प्रयास में हासिल की 8वीं रैंक..ऐसा जज्बा है आशीष सिंघल का

Clearnews