राजनीति

राहुल गांधी ने मायावती पर बीजेपी के खिलाफ गठबंधन ठुकराने का लगाया आरोप, बसपा प्रमुख ने कांग्रेस को बताया ‘पाखंडी’

नयी दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा आगामी चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन न करने के फैसले पर निराशा जताई। उन्होंने उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित ‘मूल भारती’ छात्रावास में दलित छात्रों को संबोधित करते हुए बसपा संस्थापक कांशीराम के भारतीय राजनीति में योगदान की सराहना की।
राहुल गांधी ने कहा, “कांशीराम जी ने नींव रखी और बहनजी (मायावती) ने इसे आगे बढ़ाया।” उन्होंने आगे मायावती के राजनीतिक फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा, “मैं चाहता था कि बहनजी हमारे साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ खड़ी हों, लेकिन किसी कारणवश उन्होंने ऐसा नहीं किया। यह बेहद निराशाजनक था। अगर हमारी तीनों पार्टियां एक साथ आ जातीं, तो बीजेपी कभी नहीं जीत पाती।”
मायावती का पलटवार, कांग्रेस को बताया ‘पाखंडी’
मायावती ने कांग्रेस पर दोहरे चरित्र और जातिवादी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा, “जहां कांग्रेस मजबूत है, वहां वह बसपा और उसके समर्थकों के प्रति शत्रुता दिखाती है। वहीं, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में, जहां वह कमजोर है, लोगों को गुमराह करने के लिए गठबंधन का प्रस्ताव देती है। अगर यह पाखंड नहीं है, तो और क्या है?”
यूपी में कांग्रेस-सपा गठबंधन ने रोकी बीजेपी की बढ़त
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने 2024 के चुनावों में गठबंधन किया था, जिससे बीजेपी को काफी नुकसान उठाना पड़ा। इस गठबंधन ने 43 सीटें जीतीं, जिनमें फैजाबाद लोकसभा सीट भी शामिल रही।
दलितों के अधिकारों पर राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने छात्रों से बातचीत के दौरान दलितों की भूमिका को संविधान निर्माण में अहम बताया। उन्होंने कहा कि संविधान दलितों की विचारधारा को दर्शाता है, फिर भी आज भी वे अन्याय का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “एक ऐसा सिस्टम है, जो आपके खिलाफ काम करता है और आपको आगे बढ़ने नहीं देना चाहता। यह सिस्टम हर दिन आपको निशाना बनाता है, कई बार बिना आपको इसका अहसास कराए।”
राहुल गांधी ने आगे कहा, “आपको यह समझना होगा कि संविधान की विचारधारा आपकी विचारधारा है। मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि अगर इस देश में दलित नहीं होते, तो यह संविधान नहीं बनता। यह संविधान आपका है, यह विचारधारा आपकी है, लेकिन अब जहां भी आप जाते हैं, सिस्टम आपको कुचलने की कोशिश करता है।”

Related posts

नागौर के भैरूंदा में भाजपा मंडल अध्यक्ष को पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेड़ से बांध, जमकर सुनाई खरीखोटी

admin

पंचशील समझौते के पीछे था हनीट्रैप! भारत के लिए सबसे बड़ी गलती

Clearnews

आरएसएस के पूर्व प्रचारक, वसुंधरा के तहत मुख्य सचेतक – कौन हैं मदन राठौड़, जो निर्विरोध राजस्थान भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष चुने गए?

Clearnews