Uncategorized

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि ओबीसी, एससी और एसटी समुदायों के लोग राहुल गांधी के नाटक से सावधान रहें,,, कांग्रेस सत्ता में आते ही आरक्षण खत्म कर देगी..!

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरक्षण संबंधी बयान पर कड़ा जवाब दिया है। राहुल गांधी, जो फिलहाल अमेरिकी दौरे पर हैं, ने कहा कि जब भारत एक बेहतर स्थिति में होगा, तो कांग्रेस आरक्षण समाप्त करने पर विचार करेगी। इस पर मायावती ने कहा कि ओबीसी, एससी और एसटी समुदायों के लोग राहुल गांधी के इस “नाटक” से सावधान रहें। कांग्रेस सत्ता में आते ही आरक्षण खत्म कर देगी। उन्होंने जनता को आगाह किया कि आरक्षण और संविधान बचाने का दावा करने वाली इस पार्टी से सतर्क रहें।
मायावती ने अपने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए लिखा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक केंद्र में शासन किया, लेकिन ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया। अब यह पार्टी जातीय जनगणना के बहाने सत्ता में आने के सपने देख रही है, जबकि वह भविष्य में कभी इसे लागू नहीं करेगी। उन्होंने राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान को “नाटक” बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब भारत बेहतर स्थिति में होगा, तो कांग्रेस SC, ST और OBC आरक्षण समाप्त करेगी। मायावती ने इसे कांग्रेस द्वारा वर्षों से आरक्षण समाप्त करने के षडयंत्र का हिस्सा बताया।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के इस बयान से ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के लोग सतर्क रहें क्योंकि कांग्रेस सत्ता में आते ही उनका आरक्षण समाप्त कर देगी। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह पार्टी संविधान और आरक्षण की रक्षा करने का केवल नाटक करती है, जबकि असल में यह आरक्षण विरोधी सोच रखती है। मायावती ने याद दिलाया कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने कांग्रेस सरकार के समय आरक्षण कोटा पूरा न होने के कारण कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, और लोगों से कांग्रेस के षडयंत्रों से सावधान रहने की अपील की।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जब तक देश से जातिवाद पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता, तब तक भारत की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर होने के बावजूद इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति में सुधार नहीं होगा। इसलिए, जातिवाद के पूर्ण उन्मूलन तक आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था जारी रहना आवश्यक है।

Related posts

Android Instant Apps Now Accessible by 500 Million Devices

admin

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के 32वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, शिक्षा ही सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम.. समारोह 85 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल, 68 को पीएचडी उपाधि

Clearnews

The Healthiest Smoothie Orders at Jamba Juice, Robeks

admin