जयपुररेलवे

यात्रियों को राहत: रेलवे ने 56 ट्रेनों में 82 कोच बढ़ाए, 5800 सीटें मिलीं

रेलवे अतिरिक्त यात्रीभार के कारण वेटिंग लिस्ट को देखते हुए जयपुर सहित राजस्थान के विभिन्न शहरों से होकर गुजरने वाली 56 (28 जोड़ी) ट्रेनों में एसी नॉन एसी श्रेणी के 82 कोच बढ़ाए हैं। यह अस्थायी बढ़ोतरी पूरे जनवरी माह में लागू रहेगी। रिजर्वेशन एक्सपर्ट के अनुसार इससे ट्रेनों में 5800 से अधिक अतिरिक्त सीटें मिल गई हैं। साथ ही, वेटिंग टिकट कंफर्म होंगे।
रेलवे के मुख्य प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन नंबर 22471/72 बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर में 1 सैकंड एसी, 20473/74 दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय में 1 सैकंड एसी, 1 सैकंड एसी, 14707/08 बीकानेर-दादर-बीकानेर में 1 थर्ड एसी, 12991/92 उदयपुर-जयपुर-उदयपुर में 2 जनरल, 1 नॉन एसी चेयरकार, 1 थर्ड एसी, 12495/96 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर में 1 थर्ड एसी, 20471/72 बीकानेर-पुरी-बीकानेर में 1 थर्ड एसी, 22473/74 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर में 1 थर्ड एसी, 22977/78 जयपुर-जोधपुर-जयपुर में 1 थर्ड एसी, 19613/12 अजमेर-अमृतसर-अजमेर में 1 स्लीपर, 1 थर्ड एसी सहित 56 ट्रेनों में अस्थाई कोच लगाए गए हैं।
20 ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई
उधर रेलवे ने ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए विभिन्न जोनल रेलवेज के साथ समन्वय स्थापित कर 20 ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई है। इनमें 04705/06 श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल (91 ट्रिप), 04801/02 सीकर-जयपुर-सीकर स्पेशल (91 ट्रिप), 09635/36 जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल (91 ट्रिप), 04853/54 सीकर-लोहारू-सीकर स्पेशल (91 ट्रिप), 09627/28 अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल (13 ट्रिप), 04711/12 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर वीकली स्पेशल (13 ट्रिप), 04715/16 बीकानेर-साईंनगर शिरडी-बीकानेर वीकली स्पेशल (12 ट्रिप), 09715/16 हिसार-तिरूपति-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल (9 ट्रिप) 09723/24 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल और 09621/22 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर वीकली स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 07।01।24 से 31।03।24 तक (13 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08।01।24 से 01।04।24 तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में पेट्रोल (Petrol) 4 रुपये और डीजल (Diesel) के दाम (Rate) 5 रुपये तक घटाने (Reduce) पड़े

admin

आईपीएस एसोसिएशन (Indian Police Service Association) ने सुबह दी डीजी जेल ( Director General Jail) राजीव दासोत को विदाई और रात को भूपेंद्र कुमार दक पदोन्नत होकर बने डीजी जेल

admin

चुनावों का मौसम और सीएए का जिन्न बोतल से बाहर

admin