राजस्थान में जयपुर स्थित मौसम विभाग की मानें तो राज्य के अलवर(Alwar), भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर मेघगर्जन या आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश(Rain) व शीतलहर (Cold wave) की संभावना है। इस अवधि के दौरान अलवर, करौली जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। इसके बाद राज्य के कुछ इलाकों में कोहरे (Cold wave)की चादर बिछी रहेगी।
इससे पूर्व राजस्थान तीन दिनों से बरसात का दौर जारी था और अब मौसम खुलते ही तीव्र सर्दी की शुरुआत हो गई। राज्य में 15 जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। राज्य के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में एक दिन में न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। यहां नतापमान माइनस 2 डिग्री पहुंच गया और नक्की झील का पानी लगभग जमाव की स्थिति में पहुंच गया। फतेहपुर में भी न्यूनतम तापमान 7 डिग्री गिरावट के साथ 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक आर.एस शर्मा का कहना है कि राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी भी पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में 36 घंटों तक रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। यद्यपि, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा यानी 9 जनवरी से पश्चिमी राजस्थान और 10 जनवरी से पूर्वी राजस्थान में करीब एक सप्ताह के दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। जयपुर जिले में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंग और यहां अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
शर्मा ने यह भी बताया कि राजस्थान के कुछ क्षेत्रों अगले तीन दिनों तक कोहरा भी छाया रह सकता है। राजस्थान में अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, करौली, सवाईमाधोपुर व टोंक जिले में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, जैसलमेर जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।