क्राइम न्यूज़जयपुर

जयपुर के निकट आगरा रोड पर कार्रवाई के दौरान मिली खामियां..सैंपल लिये और नोटिस थमाया

मिलावट के खिलाफ अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। बुधवार को आगरा रोड स्थित एक फर्म पर कार्रवाई की गई। अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो के दल द्वारा शुभ एंटरप्राइजेज, पुरानी आगरा रोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हाइजीन एवं सेनिटेशन संतोषजनक नहीं पाया गया।
वेयर हाउस में रखे कई खाद्य उत्पाद अवधि पार पाए गए, जिन्हे मौके पर ही नष्ट करवाया गया। शेष खाद्य उत्पादों में से आशीर्वाद आटे का नमूना खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत लिया गया तथा जैम, सरसों तेल (फॉर्च्यून) व ब्रेकफास्ट सिरल्स के नमूने सर्विलांस जांच हेतु लिए गए, जिनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।
पेस्ट कंट्रोल, स्वास्थ्य परीक्षण आदि से संबंधित मौके पर मिली कमियों को लेकर धारा 32 के अंतर्गत नोटिस जारी किया जा रहा है। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार सिंधी, रमेश चंद्र यादव, अवधेश गुप्ता, राजेश कुमार नागर तथा नंदकिशोर कुमावत शामिल रहे।

Related posts

देवली (Deoli) और राजसमंद (Rajsamand) के बजरी खनन (gravel mining)के तीन पट्टे (three leases) जारी

admin

एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी पृथ्वीराज नगर के लिए 747 करोड़ रूपये की पेयजल योजना

admin

जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग व शेखावाटी के कई क्षेत्रों में बरसात व ओलावृष्टि की संभावना, शनिवार, 13 मार्च के बाद कम होगा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

admin