अजमेरराजनीति

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने पहली राजनीतिक नियुक्ति में इस ‘दिग्गज’ को दी बड़ी जिम्मेदारी

राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने पहली राजनीतिक नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। प्रदेश भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं में से एक ओंकार सिंह लखावत को राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस सिलसिले में सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के शासन उप सचिव नवीन यादव की ओर से आदेश भी जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि लखावत पहले भी राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं। तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार के दौरान इस महत्वपूर्ण पद का जिम्मा संभाल चुके लखावत अब भजनलाल शर्मा सरकार में भी इसी पद को संभालने जा रहे हैं।
शुरू हुआ बधाइयों का सिलसिला
भाजपा नेता ओंकार सिंह लखावत को राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर अब उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। भाजपा संगठन से जुड़े कई नेता उन्हें सोशल मीडिया और व्यक्तिगत मुलाकात कर उन्हें नई जिम्मेदारी की बधाई दे रहे हैं।
कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके
लखावत भाजपा संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वे संगठन में प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष से लेकर राज्यसभा सांसद तक रह चुके हैं। संघ पृष्ठभूमि से आने वाले लखावत इतिहास विषय के भी अच्छे जानकार हैं।

Related posts

उपचार में लापरवाही तो सख्त कार्रवाई

admin

पुद्दुचेरी में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन की सरकार गिरी, मुख्यमंत्री नारायणसामी ने दिया त्यागपत्र

admin

राजस्थान में गठबंधन की जरूरत नहीं, अकेले दम पर बनेगी कांग्रेस सरकारः सचिन पायलट

Clearnews