चुनावजयपुर

राजस्थान में आप ने जारी की 26 प्रत्याशियों की चौथी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 26 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का प्रत्याशी सूची जारी करने का सिलसिला जारी है। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 26 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। इससे पहले आप पहली सूची में 23, दूसरी सूची में 21 और तीसरी सूची में 19 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के लिए अब तक कुल 89 उम्मीदवार घोषित किए हैं।
यहां से इन्हें मिला टिकट
1. सांगरिया से संदीप सारण
2. हनुमानगढ़ से सचिन कौशिक
3. चूरू से संजय खान
4. झुंझुनूं से रसीद खान
5. दांतारामगढ़ से भूधराम जाट
6. सांगानेर से अमित दाधीच
7. किशनगढ़बास से वकील चरण सिंह यादव
8. बाड़ी से अमर सिंह कुशवाह
9. सपोटरा से प्रेम सिंह मीणा
10. गंगापुर से घनश्याम बैरवा
11. अजमेर उत्तर से रमेश कुमार टहलानी
12. आमेर साउथ से रवि बालोटिया
13. सोजत से डॉ। ओम प्रकाश गहलोत
14. बाड़मेर से भगवान सिंह लाबरू
15. खेरवाड़ा से गौतम लाल परमार
16. उदयपुर ग्रामीण से हीरालाल पारगी
17. धरियावद से कालूराम मीना
18. सागवाड़ा से शिवताल मैदा
19. घाटोल से नारायण लाल निनामा
20. गढ़ी से पारस पारग
21. बेगूं से वकील रमेश राघव गुर्जर
22. निंबाहेड़ा से साकिर खान
23. भीम से कमांडो मनोहर सिंह रावत
24. राजसमंद से डॉ. घनश्याम मोरदिया
25. भीलवाड़ा से अशोक मुंडाना
26. डीग से अनिल कुमार पंकज

Related posts

राजस्थानः मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का एलान, नहीं होगा जयपुर का बंटवारा

Clearnews

उड़ता तीर : क्यों पागल (crazy) हैं युवा (youth) सरकारी नौकरी(government jobs)पाने के लिए ?

admin

“यंग एचीवर्स अवॉर्ड”(Young Achievers Award) जयपुर (Jaipur) में 2 फरवरी को , ट्रॉफी (trophy) का अनावरण

admin