जयपुरस्वास्थ्य

राजस्थान राज्य में विशेष कार्य योजना बनाकर मौसमी बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित की जाएः अति. मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

राजस्थान में अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू व स्क्रब टायफस आदि पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। उन्हाेंने समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से विशेष कार्य योजना बनाते हुए मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक गतिविधियां सम्पादित करने के निर्देश दिए।
सिंह मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में मौसमी बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण गतिविधियों की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने प्रदेशभर में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चलाई जा रही गतिविधियों की गहन समीक्षा की। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मौसमी बीमारियों से अधिक प्रभावित 9 जिलों (धौलपुर, बीकानेर, भरतपुर, बारां, दौसा, श्रीगंगानगर, झालावाड़, जोधपुर, उदयपुर) में मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग व सुपरविजन के लिए सभी जोन के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिये।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि मौसमी बीमारियों पर रोकथाम के लिए सर्वे टीमों की संख्या में आवश्यकतानुसार वृद्धि कर सोर्स रिडक्शन एवं एन्टीलार्वा गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए और इसकी रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजें। उन्होंने कहा कि सभी जिला कलक्टर भी नियमित रूप से मौसमी बीमारियों की समीक्षा करेंगे।
सिंह ने जिला अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के केसेज की बढ़ती संख्या को मद्देनजर रखते हुये वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं सीएचसी स्तर पर भी मच्छररोधी वार्ड बनाकर मरीजों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएचसी स्तर पर मरीजों को समुचित इलाज मिलने से जिला स्तर पर मरीजों का भार कम होगा। बैठक में निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ रवि प्रकाश माथुर, अति निदेशक (ग्रा.स्वा.) डॉ रवि प्रकाश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

राजस्थान में अक्षय ऊर्जा परियोजना के लिए बनेगा जियो मेंपिंग आधारित डेटा बैंक, प्रदेश में 14.5 गीगावाट क्षमता विकसित

admin

जयपुर में गंदगी फैलाने पर 50,000 तक जुर्माना लगेगा

Clearnews

आवभगत पड़ी महंगी, दिल्ली-गुजरात के पर्यटक लाए कोरोना की दूसरी लहर

admin