रोजगार

Rajasthan: कृषि अनुसंधान अधिकारी एवं सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती -2022, 24 से 28 फरवरी तक किए जाएंगे साक्षात्कार आयोजित

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि अनुसंधान अधिकारी (एग्रोनॉमी, एंटोमोलॉजी, प्लांट पैथोलॉजी एवं हॉर्टिकल्चर) तथा सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (एग्रोनॉमी, एंटोमोलॉजी, प्लांट पैथोलॉजी, हॉर्टिकल्चर, बॉटनी एवं एग्रीकल्चर केमिस्ट्री) के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार 24 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक किया जाएगा।
आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटो युक्त मूल पहचान पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।
उन्होंने अभ्यर्थियों के लिए निर्देश दिया कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें और उसे साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।

Related posts

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया 17 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर

Clearnews

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में होगी 1.30 लाख कांस्टेबल भर्ती..अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण के साथ आयु में भी छूट

Clearnews

RRC Railway Recruitment 2024: रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी नौकरी का अवसर

Clearnews