उदयपुरचुनाव

बेख़ौफ़ बेधड़क माथे पर तिलक लगा कर कन्हैयालाल के बेटों ने पहली बार वोट डाल आगामी सरकार से पिता को न्याय की लगाई गुहार

उदयपुर के दिवंगत टेलर कन्हैयालाल के दोनों बेटों ने पहली बार मतदान किया।मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद फोटो खिंचवाया। वोट डालने के बाद कन्हैयालाल के बेटों ने कहा कि जो भी सरकार बने हमारे पिता को न्याय दिलाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों ने उनके पिता की हत्या को राजनैतिक मुद्दा बनाया, लेकिन न्याय नहीं मिला।
आज 200 सीटों वाली राजस्थान की विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहे हैं। मतदान सिर्फ 199 सीटों पर ही हो रहा है। साफतौर पर इस चुनाव में भाजपा और राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। हालाँकि दोनों दल अपनी अपनी जीत का दवा करते नज़र आ रहे हैं। राजस्थान में कांग्रेस की एक बार फिर से सरकार बनेगी या फिर भाजपा की ? इसी को लेकर प्रदेश की जनता आज अपना फैसला सुना रही है। इस बीच उदयपुर हत्याकांड में मारे गए टेलर कन्हैयालाल साहू के बेटों ने भी मतदान किया है। कन्हैयालाल साहू के दोनों बेटों यश और तरुण ने भी उदयपुर में वोट डाले। यश और तरुण दोनों माथे पर तिलक लगाकर वोट डालने पहुंचे थे। कन्हैयालाल के दोनों बेटों ने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद फोटो खिंचवाया। वोट डालने के बाद कन्हैयालाल के बेटों ने कहा कि जो भी सरकार बने हमारे पिता को न्याय दिलाए।
पिछले वर्ष हुई थी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या
बता दें कि 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल तेली की दो लोगों द्वारा हत्या कर दी गई। हमलावरों ने हत्याकांड का वीडियो भी बना और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में कन्हैया लाल के (उस वक़्त नाबालिग ) बेटे द्वारा पोस्ट एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा करने के लिए हत्या कर दी गई थी। नूपुर शर्मा की टिप्पणियों के कारण 2022 मुहम्मद टिप्पणी विवाद पैदा हुआ था।
ग्राहक बनकर आये थे हत्यारे
हमलावर लाल की हत्या करने से पहले ग्राहक बनकर उसकी दुकान में घुसे। हत्या के वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किए गए, जिसमें दो कथित हमलावर कसाई चाकू लिए हुए थे और हत्या की जिम्मेदारी ले रहे थे, उन्होंने अपनी पहचान मोहम्मद रियाज़ अटारी और मोहम्मद गौस के रूप में बताई थी।

Related posts

जयपुर: पहले 50 वोटर्स को मिलेगा सरप्राइज Gift…!

Clearnews

100 सरकारी स्कूलों में बनेंगे स्मार्ट क्लासरूम

admin

Rajya Sabha Elections: राजस्थान में कांग्रेस से सोनिया गांधी, भाजपा से चुन्नीलाल और मदन राठौड़ निर्विरोध निर्वाचित

Clearnews