जयपुरराजनीति

जयपुर-जोधपुर में पीएम मोदी करेंगे रोड शो: मतदान से पहले राजस्थान के 6 से ज्यादा दौरे करेंगे, 4 जनसभाएं होंगी

विधानसभा चुनावों को लेकर दीपावली बाद पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान में मैराथन दौरे होंगे। पश्चिमी से लेकर पूर्वी राजस्थान तक पीएम मोदी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, जयपुर और जोधपुर में मतदान से दो दिन पहले मोदी के रोड शो भी होंगे।
राजस्थान में विधानसभा चुनावों की कमान पीएम मोदी ने अपने हाथ में ले रखी है। यहीं वजह है कि वोटिंग से 10 दिन के अंदर मोदी के राजस्थान में 6 से ज्यादा दौरे होंगे। इस दौरान पीएम एक दिन में दो-दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
भरतपुर-नागौर में एक दिन में सभाएं
मोदी के प्रस्तावित दौरों के अनुसार दीपावली बाद पीएम 15 नवंबर को बाड़मेर के बायतु में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके दो दिन बाद 18 नवंबर को एक ही दिन में भरतपुर और नागौर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, 20 नवंबर को पाली में पीएम मोदी की जनसभा प्रस्तावित है।
जयपुर और जोधपुर में होंगे रोड शो
जनसभाओं के अलावा जयपुर और जोधपुर में मोदी का रोड शो प्रस्तावित है। इसके तहत 22 नवंबर को जयपुर में पीएम का परकोटा क्षेत्र में रोड शो हो सकता है। इस दौरान मोदी ओपन जीप में बैठकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। इसी तरह 23 नवंबर को मोदी का जोधपुर में रोड शो प्रस्तावित है। जोधपुर में भी पीएम मोदी का पुराने शहर में रोड शो होगा। जयपुर और जोधपुर में पुराने शहर का अपना महत्व है। यहां रोड शो करके मोदी पूरे शहर को साधने की कोशिश करेंगे।

Related posts

सीकर जिले (Sikar District) के खंडेला में दिनदहाड़े व्यापारी (trader) पर फायरिंग (Firing), पर्ची लिखकर 10 लाख रुपये (Rs 10 lakh) की मांगी रंगदारी (extortion)

admin

भारत बांग्लादेश का ‘महान मित्र’, हमारे बीच अद्भुत संबंध हैं: चुनाव जीतने के बाद पीएम शेख हसीना ने कही बड़ी बातें

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) में फसली ऋण (crop loans) वितरण (disbursement) के लक्ष्य में 2500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

admin