चुनावजयपुर

भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवारों की पांचवीं सूची में कुछ विशेष बातें…!

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने अपनी पांचवीं लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम जारी किए। पांचवी लिस्ट की खास बातें जानें।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 6 नवम्बर नामांकन का अंतिम दिन है। राजस्थान चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पांचवी लिस्ट में 15 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया। इस लिस्ट में 13 नाम तो नए हैं पर 2 प्रत्याशियों के नाम बदल दिए गए हैं। इस नई लिस्ट के बाद राजस्थान चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने 9 अक्टूबर से लेकर आज 4 नवम्बर तक 197 उम्मीदवारों का एलान किया है। अब सिर्फ तीन विधानसभा सीट बाड़ी, पचपदरा और बाड़मेर बाकी है। जहां पूरी उम्मीद है कि आज शाम या देर रात तक उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा। भाजपा की पांचवी लिस्ट की खास बातें जानें।
सूची में क्या है खास
1- आदर्श नगर सीट से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी की जगह रवि नैय्यर को टिकट।
2- मावली विधायक धर्मनारायण जोशी का टिकट कटा। डॉ. केजी पालीवाल को उतारा गया।
3- हनुमानगढ़ से पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप की जगह उनके बेटे अमित चैधरी को टिकट।
4- इस लिस्ट में सिर्फ एक महिला को बनाया उम्मीदवार।
5- राजाखेड़ा से अशोक शर्मा की पत्नी नीरजा शर्मा को मैदान में उतारा।
6- जयपुर की सिविल लाइंस सीट से पत्रकार गोपाल शर्मा को टिकट। गोपाल शर्मा कांग्रेस के दिग्गज मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को देंगे चुनौती।
7- कांग्रेस से आईं ज्योति ज्योति खंडेलवाल मायूस।
8- पांचवी लिस्ट के बाद भाजपा के अब तक कुल 197 उम्मीदवार हुए।
9- पांचवी लिस्ट में 13 नाम की हुई घोषणा, दो सीटों पर बदले उम्मीदवार।

Related posts

राजस्थान राज्य महावृक्ष प्रतियोगिता की शुरुआत अब वृक्ष कमाएंगे नाम, आमजन जीतेंगे पुरस्कार

Clearnews

सत्र की सूचना आते ही विधायकों की रेट हुई अनलिमिटेड

admin

जयपुर में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की धरपकड़ जारी, औषधि नियंत्रक दल की कार्रवाई के बाद 7 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस (License) 3 से 21 दिनों के लिए निलंबित

admin