क्राइम न्यूज़बाड़मेर

बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला: 14 सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई

राजस्थान के बाड़मेर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस घटना का एक वीडियो वायरल होने पर कॉलेज प्रशासन ने तुरंत कदम उठाए और रैगिंग में शामिल 14 सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की। इनमें से आठ छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित किया गया है, जिनमें दो को दो महीने के लिए और छह को 15 दिनों के लिए हॉस्टल से बाहर किया गया है। इसके अतिरिक्त, छह छात्राओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
जांच कमेटी गठित
इस मामले की जांच के लिए कॉलेज प्रशासन ने एक एंटी-रैगिंग कमेटी का गठन किया है। प्रिंसिपल डॉक्टर बीएल मंसूरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में यह कमेटी मामले की गहराई से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
जूनियर छात्रों को धमकी
रिपोर्ट के अनुसार, रैगिंग के बाद जूनियर छात्रों को धमकाया गया कि यदि उन्होंने इसकी जानकारी किसी को दी, तो उन्हें कॉलेज के कल्चर प्रोग्राम में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा। हालांकि, प्रशासन के आश्वासन के बाद पीड़ित छात्रों ने आरोपियों के नाम बताए।

Related posts

कश्मीर में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 4 आतंकी

Clearnews

सुरंग बनाते समय मोबाइल से सिम निकालकर रखते थे लुटेरे..पूरी प्लानिंग और सावधानी रखकर होती बैंक लूट..!

Clearnews

कोटा में एसीबी का अजब-गजब ट्रेप, 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार

admin