जयपुरप्रशासन

योगी की राह पर भजनलाल: राजस्थान में भी अवैध मीट कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई

राजस्थान में सरकार बदलते ही राजधानी जयपुर में अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों व बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जयपुर नगर निगम ने रविवार को कार्रवाई कर अवैध रूप से संचालित मीट की 40 से अधिक दुकानों को सीज किया है। साथ ही, दो बूचड़खानों को भी सीज किया गया है।
अवैध मीट जब्त कर किया गया नष्ट
निगम ने जयपुर के झोटवाड़ा, सांगानेर और विद्याधर नगर इलाकों में कार्रवाई करते हुए 350 किलो अवैध मीट को जब्त कर फिनाइल से नष्ट किया। वहीं, 15 बकरे और पांच पेटी मछलियां भी जब्त की गईं। निगम की कार्रवाई की सूचना मिलने पर कई दुकानदारों ने पहले ही दुकानें बंद कर दी। अवैध रूप से मीट का कारोबार करने वालों के खिलाफ निगम अब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाएगा। नगर निगम की पशु प्रबंधन समिति के उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध बूचड़खानों व दुकानों को सीज करने के साथ ही इनके चालान काटे गए हैं। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे शहर में अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों पर अंकुश लगाया जा सके।
दुकानदारों के साथ भाजपा विधायक की बहस
भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पिछले दिनों अवैध मीट की दुकानों का मुद्दा उठाया था। वे खुद अपने समर्थकों के साथ बाजार में दुकान बंद करवाने के लिए निकले थे। कुछ दुकानदारों के साथ बालमुकुंदाचार्य की बहस भी हुई थी। उन्होंने पुलिस और निगम के अधिकारियों को मीट के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए कहा था। बाद में निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने भी इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए थे। जानकारी के अनुसार, नगर निकाय विभाग अब पूरे प्रदेश की नगर पालिकाओं को मीट का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देने की तैयारी कर रहा है।

Related posts

राजस्थान ब्राह्मण महासभा (Rajasthan Brahmin Mahasabha) के गर्ल्स हॉस्टल (girls hostel) का आवंटन (Allotment) निरस्त, आवासन मंडल (housing board) ने मांगा जमीन (land) और दुकानों (shops) का कब्जा

admin

कांग्रेस की नीतियां, विचार एवं नेताओं के कार्यों की जानकारी मोबाइल के ​जरिए पहुंचेगी कार्यकर्ताओं तक

admin

आधी राजधानी होगी चकाचक, आधी कचरे के ढ़ेरों से सड़ेगी, नगर निगम हेरिटेज ने बीवीजी कंपनी को किया टर्मिनेट

admin