जयपुरप्रशासन

योगी की राह पर भजनलाल: राजस्थान में भी अवैध मीट कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई

राजस्थान में सरकार बदलते ही राजधानी जयपुर में अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों व बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जयपुर नगर निगम ने रविवार को कार्रवाई कर अवैध रूप से संचालित मीट की 40 से अधिक दुकानों को सीज किया है। साथ ही, दो बूचड़खानों को भी सीज किया गया है।
अवैध मीट जब्त कर किया गया नष्ट
निगम ने जयपुर के झोटवाड़ा, सांगानेर और विद्याधर नगर इलाकों में कार्रवाई करते हुए 350 किलो अवैध मीट को जब्त कर फिनाइल से नष्ट किया। वहीं, 15 बकरे और पांच पेटी मछलियां भी जब्त की गईं। निगम की कार्रवाई की सूचना मिलने पर कई दुकानदारों ने पहले ही दुकानें बंद कर दी। अवैध रूप से मीट का कारोबार करने वालों के खिलाफ निगम अब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाएगा। नगर निगम की पशु प्रबंधन समिति के उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध बूचड़खानों व दुकानों को सीज करने के साथ ही इनके चालान काटे गए हैं। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे शहर में अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों पर अंकुश लगाया जा सके।
दुकानदारों के साथ भाजपा विधायक की बहस
भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पिछले दिनों अवैध मीट की दुकानों का मुद्दा उठाया था। वे खुद अपने समर्थकों के साथ बाजार में दुकान बंद करवाने के लिए निकले थे। कुछ दुकानदारों के साथ बालमुकुंदाचार्य की बहस भी हुई थी। उन्होंने पुलिस और निगम के अधिकारियों को मीट के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए कहा था। बाद में निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने भी इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए थे। जानकारी के अनुसार, नगर निकाय विभाग अब पूरे प्रदेश की नगर पालिकाओं को मीट का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देने की तैयारी कर रहा है।

Related posts

100 सरकारी स्कूलों में बनेंगे स्मार्ट क्लासरूम

admin

भाजपा की रविवार को सिविल लाइंस पर बड़े प्रदर्शन की तैयारी, मानवाधिकार आयोग के संज्ञान के बाद प्रशासन ले सकता है पुजारी की लाश कब्जे में

admin

अगले चौबीस घंटों में बदलेगा कई राज्यों का मौसम,आंधी बारिश का अंदेशा

Clearnews