जयपुरसामाजिक

राजस्थान में भाजपा के बहुचर्चित नेता किरोड़ी लाल मीणा ने करवा चौथ पर दिया पत्नी को विशेष उपहार और आमजन को भी दिया संदेश

राजस्थान में रविवार को करवा चौथ का पवित्र पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें विवाहित महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखा। इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने भी अपनी पत्नी और पूर्व मंत्री गोलमा देवी के साथ करवा चौथ का जश्न मनाया। इस खास मौके पर किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी पत्नी को उपहार दिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
गले में सोने की चेन पहनाकर प्यार का इज़हार करवा चौथ के इस खास अवसर पर गोलमा देवी ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। इस मौके पर किरोड़ी लाल मीणा अपने पैतृक गांव, खोहरा मुल्ला (सवाई माधोपुर), पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पत्नी गोलमा देवी को सोने की चेन उपहार में दी। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है, जिसे उनके प्रशंसक सराह रहे हैं।
गिफ्ट देकर बोले किरोड़ी लाल मीणा: पत्नी को जरूर दें उपहार किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी पत्नी को सोने की चेन पहनाकर अपने प्रेम का अनूठे अंदाज में इजहार किया, जिसे उनके समर्थकों ने तालियों के साथ सराहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मजाकिया अंदाज में कहा कि वे भी अपनी पत्नियों को करवा चौथ पर उपहार दें, क्योंकि पत्नियां अपने पतियों की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। साथ ही, उन्होंने सलाह दी कि उपहार ऐसा होना चाहिए, जो हमेशा उपयोगी साबित हो।

Related posts

रोडवेज प्रबंधन की संयुक्त मोर्चे के साथ वार्ता सफल: प्रस्तावित हडताल स्थगित, कार्मिकों के नियमित वेतन और पेंशन के लिये लगभग 200 करोड रुपये की कार्यशील पूंजी रिजर्व का होगा प्रावधान

Clearnews

10 जिलों के लिए रेड-ऑरेंज अलर्ट: कई शहर डूबे, 4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी

Clearnews

पर्ची खोली, पढ़ी और घोषणा के ठीक बाद मंच से नीचे उतर गईं वसुंधरा! ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’ काम न आई

Clearnews