जयपुर

राजस्थान भाजपा (BJP) प्रदेश प्रभारी (state incharge) अरुणसिंह ने मुख्यमंत्री (CM) पर कसा तंज, कहा किसान आंदोलन (farmers protest) में गहलोत के लोग

प्रदेश भाजपा (BJP) की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को जयपुर आए राजस्थान प्रदेश प्रभारी (state incharge) अरुण सिंह ने किसान आंदोलन (farmers protest) को लेकर कांग्रेस पर बड़ा बयान दिया है। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में अरुण सिंह ने किसान आंदोलन से जुड़े एक सवाल पर कहा कि जो लोग बैठे हैं वो किसान नहीं हैं। सिंह ने आरोप लगाते हुए यहां तक कहा कि जो लोग धरने पर बैठे हैं वे मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत के कहने से वहां मौजूद हैं।

सिंह यहां केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान अरूण सिंह ने कहा कि किसानों के नाम पर जो भी आंदोलन हो रहे हैं, उनमें किसान हैं ही नहीं। सिर्फ कुछ राज्यों में ही कुछ लोग धरने पर बैठे हुए हैं। राजस्थान की जहां तक बात है यहां मुख्यमंत्री के कहने पर कुछ लोग किसान आंदोलन के नाम से शामिल हो रहे हैं। अन्य राज्यों में कहीं आंदोलन नहीं चल रहा है।

पेगेसस जासूसी प्रकरण को लेकर संसद सत्र के दौरान हुए हंगामे के सवाल पर अरुण सिंह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पेगेसस मामले को लेकर संसद में गतिरोध उत्पन्न करके विपक्ष ने घृणित कार्य किया है। वहीं केंद्रीय मंत्रियों के जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि यह यात्रा इसलिए निकाली जा रही है ताकि केंद्र की जनता से जुड़ी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

Related posts

साइबर सुरक्षा हैकाथॉन: राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि कंप्यूटर जनित अपराध रोकने के लिए पुलिस प्रभावी वैज्ञानिक तंत्र विकसित करने होंगे

Clearnews

राजस्थान ब्राह्मण महासभा (Rajasthan Brahmin Mahasabha) के गर्ल्स हॉस्टल (girls hostel) का आवंटन (Allotment) निरस्त, आवासन मंडल (housing board) ने मांगा जमीन (land) और दुकानों (shops) का कब्जा

admin

कोविड (Covid) के कारण निराश्रित हुए बच्चों और महिलाओं की छत बनेंगे डे-एनयूएलम (Day-NULM) के आश्रय स्थल

admin