जयपुर

राजस्थान भाजपा (BJP) प्रदेश प्रभारी (state incharge) अरुणसिंह ने मुख्यमंत्री (CM) पर कसा तंज, कहा किसान आंदोलन (farmers protest) में गहलोत के लोग

प्रदेश भाजपा (BJP) की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को जयपुर आए राजस्थान प्रदेश प्रभारी (state incharge) अरुण सिंह ने किसान आंदोलन (farmers protest) को लेकर कांग्रेस पर बड़ा बयान दिया है। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में अरुण सिंह ने किसान आंदोलन से जुड़े एक सवाल पर कहा कि जो लोग बैठे हैं वो किसान नहीं हैं। सिंह ने आरोप लगाते हुए यहां तक कहा कि जो लोग धरने पर बैठे हैं वे मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत के कहने से वहां मौजूद हैं।

सिंह यहां केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान अरूण सिंह ने कहा कि किसानों के नाम पर जो भी आंदोलन हो रहे हैं, उनमें किसान हैं ही नहीं। सिर्फ कुछ राज्यों में ही कुछ लोग धरने पर बैठे हुए हैं। राजस्थान की जहां तक बात है यहां मुख्यमंत्री के कहने पर कुछ लोग किसान आंदोलन के नाम से शामिल हो रहे हैं। अन्य राज्यों में कहीं आंदोलन नहीं चल रहा है।

पेगेसस जासूसी प्रकरण को लेकर संसद सत्र के दौरान हुए हंगामे के सवाल पर अरुण सिंह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पेगेसस मामले को लेकर संसद में गतिरोध उत्पन्न करके विपक्ष ने घृणित कार्य किया है। वहीं केंद्रीय मंत्रियों के जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि यह यात्रा इसलिए निकाली जा रही है ताकि केंद्र की जनता से जुड़ी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

Related posts

राजस्थान में कृषि उत्पाद प्रसंस्करण (Agriculture products processing) में 617 प्रोजेक्ट्स पर 1255 करोड़ का निवेश (Investment) , 119 करोड़ का अनुदान (Subsidy) मंजूर

admin

75वां स्वाधीनता दिवस (Independence Day) : लाल किले (Lal Quila) की प्राचीर से 8वीं बार पीएम मोदी (PM Modi) फहराएंगे राष्ट्र ध्वज (National Flag) और करेंगे राष्ट्र को संबोधित

admin

राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) का विमान किंग-200 (King-200 Aircraft) मरम्मत (Repairing) करवारकर फिर से होगा इस्तेमाल, बेचे जाएंगे किंग एयर सी-90 (King Air C-90) और अगस्ता हेलिकॉप्टर (Augusta Helicopter)

admin