जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान बजट 2021-22 : शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर मुख्य फोकस

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिनके पास वित्त विभाग का प्रभार भी है,  ने आज बुधवार, 24 फरवरी को विधानसभा में राजस्थान का 2021-22 का पेपरलैस बजट पेश किया। बजट प्रस्तावों में उन्होंने अगले साल से राज्य का कृषि बजट अलग से पेश करने और कोरोना काल के दौरान जिन 3 कांग्रेस और एक भारतीय जनता पार्टी के विधायकों का निधन हुआ, उनके नाम पर उनके विधानसभा क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है।

बजट भाषण के दौरान विपक्ष के साथ हंसी-मजाक करते गहलोत

बजट में की गईं प्रमुख घोषणाएं ..

  • 30 मार्च काे सभी जिलों में राजस्थान उत्सव। राजस्थान की युवा शक्ति को अन्य राज्यों की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए 10 हजार युवाओं को भेजा जाएगा।
  • डीएलसी दरों में 10 फीसदी की कमी की घोषणा। 50 लाख तक फ्लैट पर स्टांप ड्यूटी 6 से घटाकर 4 फीसदी की गई।
  • स्कूलों में यूनिफॉर्म व किताब मुफ्त दी जाएंगी।
  • राजकीय स्कूल में कक्षा 8 के स्टूडेंट्स को ड्रेस फ्री,5वी तक किताब फ्री दी जाएंगी।
  • कोरोना काल में रोका गया सरकारी कर्मचारियों का वेतन रिलीज करने की घोषणा। 1600 करोड़ रुपए जारी होंगे।
  • फिल्म प्रोत्साहन नीति लाएंगे। राजस्थानी फिल्मों को 25 लाख रुपए की सहयोगी राशि और जीएसटी पर 100% छूट दी जाएगी
  • नए वाहनों के साथ फिर से ग्रामीण बस सेवा शुरू होगी। इस बस सेवा को भाजपा शासन में बंद कर दिया गया था।
  • कोरोना काल में रोका गया सरकारी कर्मचारियों का वेतन रिलीज करने की घोषणा। 1600 करोड़ रुपए जारी होंगे।
  • ‘सभी सातों संभागीय मुख्यालय पर पब्लिक हेल्थ कॉलेज खोले जाएंगे’
  • इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे,1200 नए स्कूल खोले जाएंगे
  • सरकार लड़कियों की तर्ज पर अब सभी महिलाओं को भी मुफ्त सैनेट्री नेपकिन देगी। इसके लिए 200 करोड़ खर्च होंगे।
  • 25 जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय खोले जाएंगे’,’जयपुर में 50 करोड़ की लागत से,’राष्ट्रीय कार्डियोलॉजी सेंटर की होगी स्थापना’
  • खेती की बिजली के लिए नई कृषि वितरण कंपनी बनाई जाएगी। इसमें एक की बजाए दो महीनों में बिल भेजे जाएंगे। 50 हजार किसानों को नए कनेक्शन दिए जाएंगे।
  • किसानों के लिए अगले साल से कृषि बजट अलग से पेश होगा। किसानों के लिए ऋण माफी के संबंध में वन टाइम सेटल योजना से ऋण माफ कराए जाएंगे। किसानों को 16 हजार करोड़ रुपए के ब्याज मुक्त ऋण वितरित किए जाएंगे। इस योजना में 21-22 में 3 लाख किसानों को जोड़ा जाएगा। इसमें कृषि पालकों व पशु पालकों को भी शामिल किया जाएगा।
  • सड़क हादसों के पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा के लिए घोषणा,40 CHC होगी प्राइमरी ट्रोमा सेन्टर के रूप में विकसित
  • हर परिवार को 5 लाख की चिकित्सा बीमा सुविधा ।
  • 600 सरकारी स्कूल में कृषि संकाय शुरू होगा, 1200 महात्मा गांधी विद्यालय खोले जाएंगे
  • इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड की घोषणा- पांच लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।
  • छोटे कारोबारियों को 50 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। पांच लाख रुपए प्रति स्टार्टअप सहायता दी जाएगी।
  • छात्रों को शिक्षण सामग्री सहित कई सुविधाएं दी जाएंगी। पाठ्यपुस्तक व स्कूल यूनिफॉर्म फ्री में दी जाएगी।
  • राज्य हेल्थ बिल लाया जाएगा। अगले साल हम 3500 करोड़ की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू करेंगे।
  • राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख की चिकित्सा बीमा योजना का लाभ मिलेगा। इसके तहत कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। राजस्थान के प्रत्येक जिलों यानी शेष 25 जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय खोले जाएंगे। पब्लिक हेल्थ को देखते हुए सभी संभाग मुख्यालयों पर पब्लिक हेल्थ कॉलेज खोले जाएंगे।
  • पीएचसी में 15 से बढ़ाकर 61, जिला अस्पतालों में 133 जांचें मुफ्त होंगी। महात्मा गांधी अस्पताल व सीकर में नए चिकित्सालय खुलेंगे। पाली अस्पताल, चूरू, बाड़मेर में चिकित्सालय भवन बनेंगे।
बजट भाषण के दौरान गहलोत ने कई बार पानी पिया और इसका जिक्र भी किया
  • मुख्यमंत्री युवा संबल रोजगार योजना को बेहतर बनाते हुए युवाओं को विभागों में इंटर्नशिप कराई जाएगी
  • जिलों में मिनी फूड पार्क स्थापित होंगे
  • 1000 किसान सेवा केंद्रों की स्थापना होगी,125 करोड़ रुपए की लागत से केंद्रों की स्थापना होगी,नई कृषि विद्युत कंपनी बनेगी
  • जोधपुर में नई डायग्नोस्टिक विंग बनेगी। जयपुर के गणगौरी अस्पताल में भी नई विंग बनेगी। प्रदेश में बाड़मेर, दातारामगढ़, सीकर, शिवाना-बाड़मेर, सपोटरा, कटोरी हिंडौन, करौली सहित 30 नए पीएचसी खोले जाएंगे।
  • शाहपुरा जयपुर व फतेहपुर के उपजिला अस्पतालों को बेहतर किया जाएगा। अजमेर में राजस्थान आयुष अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा। मेडिकल कॉलेज जोधपुर में गठिया रोग के लिए विभाग व बच्चों के लिए पीडियाट्रिक्स विभाग खोले जाएंगे। पावटा अस्पताल में बेड बढ़ाकर 300 किए जाएंगे।
  • एसएमएस कॉलेज में पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग, न्यूरोलॉजी विभाग, आंकोलॉजी विभाग खोले जाएंगे। हार्ट, लंग सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। जोधपुर में रीजनल कैंसर सेंटर की स्थापना होगी।
  • जयपुर, बीकानेर, भरतपुर में यूनानी व आयुर्वेद महाविद्यालय खोले जाएंगे। टेस्टिंग लैब की स्थापना की जाएगी।
  • बजट प्रस्तावों के मुताबिक  राजसमंद में किरण माहेश्वरी कन्या कॉलेज, भींडर में गजेंद्र सिंह कन्या कॉलेज, सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल कन्या कॉलेज, गंगापुर में कैलाश त्रिवेदी कन्या कॉलेज खोले जाएंगे।
  • बिजली के बिल अब एक महीने की जगह 2 महीने से आएंगे
  • 102 एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी,पशु चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए सेवा शुरू की जाएगी
  • सरकार में भर्ती प्रक्रिया सरल और समयबद्ध की जाएगी। समान पात्रता परीक्षा शुरू की जाएगी।
  • SC/ST के विकास के लिए विशेष राजस्थान पैटर्न लागू,इसके तहत कानून बनाया जाएगा,SC/ST/MBC,ओबीसी और,ईडब्ल्यूएस के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना लागू होगी
  • मेडिकल टूरिज्म सेंटर की स्थापना पीपीपी मोड पर। प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान निरंतर चलाने के लिए डायरेक्टरेट ऑफ फूड सेफ्टी बनाने की घोषणा।
  • सड़क दुर्घटनाओं को बचाने के लिए जीवन रक्षक योजना के तहत जीवन बचाने वाले भले व्यक्ति को 5000 रुपए व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। राज्य के राजमार्ग व मुख्य सड़कों पर ओवरस्पीड व ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए योजना।
  • 40 सीएचसी को प्राइमरी ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। कोविड- 19 में डिजिटल शिक्षा- समस्त सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टीवी व सेटटॉप बॉक्स की सुविधा दी जाएगी। आवासीय स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टश, फ्री वाईफाई देंगे।
  • 5000 की आबादी वाले गांवों में 1200 महात्मा गांधी राजकीय स्कूल खुलेंगे। 600 स्कूलों में कृषि संकाय खुलेंगे। 3500 से अधिक क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी बनाए जाएंगे।
  • 37400 आंगनवाड़ी केंद्रों, अंग्रेजी स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराए जाएंगे। 50 सरकारी स्कूल खुलेंगे व 100 स्कूल क्रमोन्नत होंगे।
  • शांति अहिंसा प्रकोष्ठ को शांति व अहिंसा निदेशालय में बदला जाएगा। सभी संभागों में विशेष योग्यजन आवासीय स्कूल खुलेंगे। जोधपुर व जयपुर में इसी तरह के दो नए महाविद्यालय खोले जाएंगे।
  • जोधपुर में 400 करोड़ रुपए में थिंक टैंक सेंटर खोले जाएंगे। राज्य में नए कॉलेज- पीपाड़ जोधपुर, खंडेला सीकर, कुचेरा नागौर, उदयपुरवाटी, मणिया, चीखली डूंगरपुर में खुलेंगे। कई जगह कन्या कॉलेज खोले जाएंगे। नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाएंगे।
  • भरतपुर में संस्कृत महाविद्यालय बनाया जाएगा। इंक्यूबेशन सेंटर बनााए जाएंगे। प्रदेश में युवाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लेबोरेट्री व अन्य केंद्रों की स्थापना के लिए राजीवी गांधी सेंटर के लिए 200 करोड़ की घोषणा। साइंस एंड स्पेस क्लब खोले जाएंगे।
  • पात्र बेरोजगार युवाओं को चार माह का प्रशिक्षण देकर विभिन्न विभागों को राजीव गांधी युवा वालंटियर बनाए जाएंगे। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराए जाएंगे। वन टाइम वेरिफिकेशन सिस्टम बनाया जाएगा। 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
  • प्रदेश के युवाओं व बच्चों के लिए शारीरिक विकास के लिए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम की घोषणा, प्रत्येक ब्लॉक में खेल स्टेडियम। विधायक, सांसद निधि व जनता से राशि उपलब्ध कराई जाएगी। राजसमंद व प्रतापगढ़ में इंडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की घोषणा। 1 लाख 20 हजार किसानों को स्प्रिंकल दिए जाएंगे।
  • छोटे कारोबारियों को 50 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी
  • राजस्थान हेल्थ बिल लाया जाएगा
बजट प्रस्तावों को पढ़ते गहलोत
  • अगले वर्ष से 3500 करोड़ रुपये की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू करेंगे
  • पर्यटन विकास कोष में 500 करोड़ का प्रावधान करने की घोषणा

Related posts

चिकित्सा मंत्री मीणा ने किया अन्तराष्ट्रीय मिर्गी जागरूकता दिवस के अवसर पर पोस्टर का विमोचन

admin

राज्य के 20वें जिले को मिली कोरोना जांच की अनुमति

admin

नये टैक्स (New Tax) के विरोध में जयपुर व्यापार महासंघ ने नगर निगम जयपुर ग्रेटर महापौर (Mayor) को सौंपा ज्ञापन

admin