चुनावजयपुर

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: 7 विधानसभा क्षेत्रों में अब 69 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, कुल 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिये

राजस्थान में उपचुनाव के लिए 7 विधानसभा क्षेत्रों में 69 अभ्यर्थी चुनाव में भागीदारी करेंगे। इनमें 10 महिला अभ्यर्थी और 59 पुरुष हैं। बुधवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 10 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन-पत्र वापस लिए हैं, जबकि 5 अभ्यर्थी पूर्व में नाम वापस ले चुके हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक कुल 94 अभ्यर्थियों ने नामांकन-पत्र प्रस्तुत किए थे। सोमवार 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान 10 अभ्यर्थियों के नामांकन-पत्र रद्द हुए थे। इस क्रम में बुधवार को नामांकन-पत्र वापसी की अवधि बीत जाने के बाद अब कुल 69 अभ्यर्थी मैदान में हैं।
महाजन ने बताया कि दौसा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 12-12 अभ्यर्थी और सलूम्बर में सबसे कम 6 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इसी प्रकार, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 11, रामगढ़ और चौरासी में 10-10 तथा देवली-उनियारा में 8 अभ्यर्थी चुनाव में भागीदारी कर रहे हैं।

Related posts

कांटों भरा ताज (crown full of thorns) त्याग कप्तान कोहली (Captain Kohli) अब सिर्फ बल्लेबाज..!

admin

स्कूलों में पढ़ाया जाएगा कोरोना

admin

जयपुर की करीब 35 कॉलोनियों तक पहुंचेगा बीसलपुर का मीठा पानी

admin