राजस्थान में उपचुनाव के लिए 7 विधानसभा क्षेत्रों में 69 अभ्यर्थी चुनाव में भागीदारी करेंगे। इनमें 10 महिला अभ्यर्थी और 59 पुरुष हैं। बुधवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 10 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन-पत्र वापस लिए हैं, जबकि 5 अभ्यर्थी पूर्व में नाम वापस ले चुके हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक कुल 94 अभ्यर्थियों ने नामांकन-पत्र प्रस्तुत किए थे। सोमवार 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान 10 अभ्यर्थियों के नामांकन-पत्र रद्द हुए थे। इस क्रम में बुधवार को नामांकन-पत्र वापसी की अवधि बीत जाने के बाद अब कुल 69 अभ्यर्थी मैदान में हैं।
महाजन ने बताया कि दौसा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 12-12 अभ्यर्थी और सलूम्बर में सबसे कम 6 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इसी प्रकार, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 11, रामगढ़ और चौरासी में 10-10 तथा देवली-उनियारा में 8 अभ्यर्थी चुनाव में भागीदारी कर रहे हैं।