क्राइम न्यूज़

राजस्थान : मिलावट के खिलाफ अभियान जारी, ​गंदगी में पैक की जा रही थीं पानी की बोतलें ..!

जयपुर। राजस्थान भर में मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत जोरदार कार्रवाइयां की जा रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार, 21 नवंबर को खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने प्राप्त शिकायत के आधार पर सुमरा की ढाणी, नेवटा, सागानेर स्थित मेसर्स स्टरलिंग फूड एण्ड बेवरेज का निरीक्षण किया।
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि इस निर्माण इकाई पर ड्रिंकिंग वाटर की क्यूबिक एवं वीन ब्रांड की अलग-अलग साइज की बोतलें पैक की जा रही थीं। यहां हाईजीन और सेनिटेशन की स्थिति बेहद खराब पाई गई। जगह-जगह कचरा एवं मिट्टी पड़ी हुई थी। फूड लाइसेंस निर्धारित स्थान पर प्रदर्शित किया हुआ था। निर्माण इकाई पर पेस्ट कंट्रोल का भी कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया। मशीनों पर जंग लगी हुई थी एवं री-पैकिंग की जा रही थी।
ओझा ने बताया कि विक्रय के लिए भरी जा रही पानी की बोतल का नमूना लिया गया है और फैक्ट्री मालिक को इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया जाएगा। नमूने की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार सिंधी एवं राजेश कुमार शामिल रहे।

Related posts

संसद की सुरक्षा में सेंध मामला: साइको एनालिसिस टेस्ट में हुए खुलासों से सन्न रह गई पुलिस..!

Clearnews

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की सात घंटे तक पूछताछ

Clearnews

CBI रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता की दिवंगत प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ सामूहिक बलात्कार की आशंका नहीं..!

Clearnews