जयपुरप्रशासन

जोधपुर में खुलेगी राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थायी पीठ, संचालन के लिए होगा 13 नये पदों का सृजन

जोधपुर में अब राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थायी पीठ स्थापित होगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में ‘राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण’ की स्थायी पीठ खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इस पीठ का संचालन जोधपुर हाईकोर्ट के पुराने हेरिटेज भवन के कोर्ट नम्बर-19 में किया जाएगा। गहलोत ने राज्य कार्मिकों की सुविधा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने इस स्थायी पीठ में सदस्य के 2, सहायक रजिस्ट्रार का 1, सूचना सहायक के 2, वरिष्ठ सहायक के 2, कनिष्ठ सहायक के 3 एवं निजी सहायक ग्रेड-2 के 3 पदों सहित कुल 13 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। कार्यालय के लिए आवश्यक उपकरण एवं फर्नीचर हेतु 25 लाख रुपए का वित्तीय प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से राज्य कार्मिकों के सेवा से जुड़े प्रकरणों जैसे पेंशन, वेतन निर्धारण, पदोन्नति आदि का त्वरित निस्तारण हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।

Related posts

मेधावी विद्यार्थियों (meritorious students) के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात, ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ (Chief Minister Anuprati Coaching Scheme) प्रारम्भ, पैसे के अभाव में प्रतिभाएं नहीं होंगी वंचित

admin

नकली भारतीय मुद्रा का परिचलन करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 3.25 लाख रुपये के जाली नोट बरामद

admin

मकर संक्रांति पर पशुपालन विभाग के चिकित्सक करेंगे घायल पक्षियों का उपचार

admin