जयपुरप्रशासन

जोधपुर में खुलेगी राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थायी पीठ, संचालन के लिए होगा 13 नये पदों का सृजन

जोधपुर में अब राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थायी पीठ स्थापित होगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में ‘राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण’ की स्थायी पीठ खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इस पीठ का संचालन जोधपुर हाईकोर्ट के पुराने हेरिटेज भवन के कोर्ट नम्बर-19 में किया जाएगा। गहलोत ने राज्य कार्मिकों की सुविधा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने इस स्थायी पीठ में सदस्य के 2, सहायक रजिस्ट्रार का 1, सूचना सहायक के 2, वरिष्ठ सहायक के 2, कनिष्ठ सहायक के 3 एवं निजी सहायक ग्रेड-2 के 3 पदों सहित कुल 13 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। कार्यालय के लिए आवश्यक उपकरण एवं फर्नीचर हेतु 25 लाख रुपए का वित्तीय प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से राज्य कार्मिकों के सेवा से जुड़े प्रकरणों जैसे पेंशन, वेतन निर्धारण, पदोन्नति आदि का त्वरित निस्तारण हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।

Related posts

कांग्रेस में गांधी परिवार का तख्तापलट की तैयारियां तेज, पहला टार्गेट गहलोत पर सैट

admin

जयपुर (Jaipur) के एसएमएस (SMS) में 2 और सैटेलाइट (Satellite) हॉस्पिटल में लगे 1 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र (Oxygen Generation Plants) से उत्पादन (Production) शुरू

admin

नीतिगत बदलावों से एमएसएमई में मॉडल स्टेट बन रहा राजस्थान

admin