दिल्लीराजनीति

राजस्थान सीएम भजनलाल का विदेश दौरा विवादों के घेरे में आया

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विदेश दौरा अचानक विवादों में आ गया है। जयपुर के सेशन कोर्ट में उनके विदेश दौरे को लेकर एक याचिका दायर की गई है, जिसके अनुसार भजनलाल शर्मा गोपालगढ़ सांप्रदायिक विवाद में सर्शत जमानत पर हैं। इस आधार पर उन्हें विदेश जाने से पहले कोर्ट की अनुमति लेने के लिए कहा गया था। यह अनुमति लिये बिना ही वे विदेश दौरे पर चले गये।
भरतपुर में करीब 11 वर्ष पहले हुई गोपालगढ़ हिंसा को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जापान और साउथ कोरिया यात्रा नए विवाद में फंस गई है। जयपुर के जिला न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया है कि मुख्यमंत्री शर्मा हिंसा के इस मामले में आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर चल रहे हैं। शर्मा जमानत शर्तों का उल्लंघन कर विदेश यात्रा पर चले गए। याचिका के जरिए शर्मा की जमानत निरस्त कर उन्हें अभिरक्षा में लेने की मांग की गई है। अदालत मामले पर 24 सितंबर को सुनवाई करेगी।

Related posts

जयपुर हैरिटेज मेयर पद प्रत्याशी की योग्यता हो मुस्लिम और कांग्रेसी होना: मुस्लिम समाज

admin

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस को जगी उम्मीद… गहलोत का डबल डिजिट का दावा

Clearnews

भारत-पाकिस्तान के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन पर टकराव, PCB को आर्थिक नुकसान की आशंका

Clearnews