राजस्थान में अब भजनलाल सरकार पूरे एक्शन मोड पर आ गयी है। राज्य में निवेशक लाकर राजस्थान की औद्योगिक और आर्थिक व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से भजनलाल सरकार 9 से 11 दिसंबर के बीच ‘इन्वेस्टमेंट समिट’ का आयोजन करने जा रही है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे और मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ बड़े निवेशकों से भी बैठक करेंगे।
भजनलाल सरकार 9 से 11 दिसंबर के बीच जयपुर में इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करने जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि इस इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से राजस्थान की अर्थव्यवस्था और उद्योगों के निवेश को मजबूत किया जाएं। समिट के माध्यम से निवेशकों का ध्यान खींचा जाए। इसको लेकर सरकार निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी। साथ में निवेशकों को एक्सप्लेन किया जाएगा कि राजस्थान में निवेश करने से उन्हें क्या फायदे हो सकते हैं। निवेशकों को राजस्थान की अनुकूल परिस्थितियों के बारे में भी कन्विंस किया जाएगा।
सरकार निवेशकों को लुभाने का करेगी प्रयास
इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से सरकार निवेशकों को अपनी ओर लुभाने का पूरा प्रयास करेगी। इसको लेकर निवेशकों को राजस्थान की अनुकूल परिस्थितियों की खूबियों के बारे में बताया जाएगा। इसमें केंद्र और राजस्थान में एक ही बीजेपी की सरकार होने, देश की राजधानी से राजस्थान की नजदीकी और राजस्थान में उद्योग स्थापित करने के लिए पर्याप्त जमीन होने अनुकूल परिस्थितियों के माध्यम से निवेशकों का ध्यान खींचा जाएगा। इसके अलावा राजस्थान की देश में महत्वपूर्ण भौगोलिक स्थिति, समुद्र तट से नजदीकी और सबसे कम अपराध वाले राज्य की खूबियां भी बताई जाएंगी।