बीकानेरराजनीति

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल की सादगी के कायल हुए लोग.. अबकी बार बीकानेर में साधारण से सैलून में जाकर कटाये बाल

राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा सादगी पूर्व जीवन जीते हैं और इसीलिए राज्य में वीआईपी कल्चर समाप्त करने का निस्संकोच प्रयास करते रहते हैं। सीएम भजनलाल की सादगी के लोग अब कायल भी होते जा रहे हैं। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए बीकानेर पहुंचे थे। यहां उन्होंने बीकानेर में एक ऐसे सैलून में जाकर अपने बाल कटवाए जो सरकार के स्वनिधि स्कीम का लाभार्थी था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी उनके पीछे नजर आए।


बीकानेर में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सीएम के बीकानेर आने की सूचना के बाद पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की थी। इसी दौरान उन्होंने वहां सरकार के स्वनिधि योजना के एक लाभार्थी के सैलून में बाल कटवाए।
बता दें कि पिछले दिनों भजनलाल शर्मा ने प्रशासन को आदेश दिया था कि उनके काफिले के गुजरने के लिए किसी चौक चौराहे पर ट्रैफिक को ना रोका जाए और वे आम लोगों की तरह ही जाएंगे।
इसके बाद राजधानी जयपुर में कई बार सीएम का काफिला लाल बत्ती पर रुका हुआ नजर आया और आम लोग बिना किसी दिक्कत के गुजरते रहे। बता दें कि लोकसभा चुनाव की आहटों के बीच सीएम भजनलाल शर्मा ने दावा किया है कि राजस्थान में बीजेपी सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी का हर उम्मीदवार 5 लाख वोटों के अंतर से जीतकर संसद पहुंचेगा। भजनलाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 60 फीसदी टिकट तय हो चुके हैं और अन्य सीटों पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

Related posts

हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक उबाल के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु के इस्तीफे की खबरें..फिलहाल मामला टला

Clearnews

चीन से काम समेट रहे यूरोपीय निवेशकों को वेबिनार से किया आमंत्रित

admin

दिया के बजट पर आयी पायलट की प्रतिक्रिया” कहा, जनाकांक्षाओं के विपरीत भ्रामक बजट

Clearnews