राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा सादगी पूर्व जीवन जीते हैं और इसीलिए राज्य में वीआईपी कल्चर समाप्त करने का निस्संकोच प्रयास करते रहते हैं। सीएम भजनलाल की सादगी के लोग अब कायल भी होते जा रहे हैं। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए बीकानेर पहुंचे थे। यहां उन्होंने बीकानेर में एक ऐसे सैलून में जाकर अपने बाल कटवाए जो सरकार के स्वनिधि स्कीम का लाभार्थी था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी उनके पीछे नजर आए।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' ने उद्यमशीलता के प्रतीक हमारे छोटे व्यवसायी साथियों के आर्थिक उन्नयन के लिए नवीन द्वार खोले हैं।
इसी क्रम में आज माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @arjunrammeghwal जी के साथ बीकानेर में पीएम स्वनिधि योजना के… pic.twitter.com/rLaBd23ArA
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 4, 2024
बीकानेर में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सीएम के बीकानेर आने की सूचना के बाद पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की थी। इसी दौरान उन्होंने वहां सरकार के स्वनिधि योजना के एक लाभार्थी के सैलून में बाल कटवाए।
बता दें कि पिछले दिनों भजनलाल शर्मा ने प्रशासन को आदेश दिया था कि उनके काफिले के गुजरने के लिए किसी चौक चौराहे पर ट्रैफिक को ना रोका जाए और वे आम लोगों की तरह ही जाएंगे।
इसके बाद राजधानी जयपुर में कई बार सीएम का काफिला लाल बत्ती पर रुका हुआ नजर आया और आम लोग बिना किसी दिक्कत के गुजरते रहे। बता दें कि लोकसभा चुनाव की आहटों के बीच सीएम भजनलाल शर्मा ने दावा किया है कि राजस्थान में बीजेपी सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी का हर उम्मीदवार 5 लाख वोटों के अंतर से जीतकर संसद पहुंचेगा। भजनलाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 60 फीसदी टिकट तय हो चुके हैं और अन्य सीटों पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।