क्राइम न्यूज़जयपुर

चौमूं की प्रसिद्ध मिठाई विजयवर्गीय स्वीट्स पर मिली भारी गंदगी और चूहे भी दौड़ते दिखे..!

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री के निर्देशों पर प्रदेश में निरंतर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत 10 सितंबर को देर शाम चौमूं की प्रसिद्ध मिठाई की दुकान विजयवर्गीय स्वीट्स पर खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में निरीक्षण कार्यवाही की गई।
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि विजयवर्गीय स्वीट्स के कारखाने का निरीक्षण किया गया, जहां काफी अनियमितताएं पाई गईं। यहां काफी गंदगी पाई गई। खाद्य सामग्री बिना ढंके हुए रखी थी। साथ ही, मिठाइयों में कृत्रिम रंगों का उपयोग किया जा रहा था। कृत्रिम रंगों के डिब्बे जब्त किए गए।
ओझा ने बताया कि मिठाई बनाने वाले स्थान पर बीचों बीच गंदे पानी की नाली थी। नमकीन तलने की कढ़ाई में गंदगी जमी हुई थी। जिस तेल में नमकीन बनाई जा रही थी, उसे दो दिन से बदला नहीं गया था, जिसका सैंपल भी लिया गया। साथ ही मौके पर चूहे भी दौड़ते हुए पाए गए। जिस अलमारी में लड्डू बनाकर रखे हुए थे, वह जंग लगी हुई थी। फर्म को नोटिस दिया गया है। साथ ही मिठाइयों के सैंपल भी लिए गए हैं, जिन्हें लेबोरेटरी में भेजा गया है।
कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, नरेंद्र शर्मा, नरेश चेजारा, पवन गुप्ता भी शामिल थे।

Related posts

राजस्थान विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों के नाम की दूसरी सूची, अब तक घोषित किये 76 नाम

Clearnews

ट्रेवल प्लस लेजर की विश्व के बेस्ट शहरों की सूची में जयपुर को 8 वां और उदयपुर को मिला 10 वां स्थान

admin

कोविड संक्रमण (Covid infection) की रोकथाम (prevention) के लिए पांच स्तरीय रणनीति (Five Fold Strategy) की पालना के निर्देश (Instructions)

admin