जयपुरप्रशासन

Rajasthan: सीएम के काफिले के लिए नहीं रोका जाएगा शहर में यातायात, अब आम राहगीर की तरह ट्रैफिक में चलेंगे मुख्यमंत्री

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार शाम को जब जयपुर एयरपोर्ट से ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास लौट रहे थे, तब उनका काफिला आम लोगों के वाहनों की तरह रास्ते में लाल बत्ती पर रुक गया। मुख्यमंत्री को ट्रैफिक लाइट्स पर यातायात नियमों का पालन करते हुए हरी बत्ती होने का इंतजार करते देख आस-पास के राहगीर हैरत में आ गए।
दरअसल, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने उनके मूवमेंट के समय आमजन को होने वाली परेशानी को दूर करते हुए लाल बत्ती पर अपना काफिला रुकवाने का फैसला किया है। इसके बाद, बाड़मेर यात्रा के बाद एयरपोर्ट से लौटते वक्त उनका काफिला ओटीएस चौराहे के पास ट्रैफिक के बीच लाल बत्ती पर रुका।
मुख्यमंत्री ने उनके काफिले की वजह से यातायात रोक दिए जाने से आम लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू से बात की थी। पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जयपुर पुलिस आयुक्त को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि अब तक मुख्यमंत्री के काफिले की रवानगी से पहले शहर में यातायात रोक लिया जाता था जिससे आमजन को कई बार ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता था। मुख्यमंत्री ने एक बार पहले भी अपना काफिला रुकवाकर एम्बुलेंस को आगे निकलवाया था। अब उनकी इस पहल से गंभीर मरीजों को भी जाम से राहत मिलेगी।

Related posts

Rajasthan: 12 जिलों में 142 खनन प्लाटाें की ई-नीलामी 11 जुलाई से होगी.. ग्रेनाइट, क्वार्टज, फेल्सपार, मार्बल, मेसेनरी स्टोन, डायमेंशनल लाईमस्टोन ब्लॉक्स की होगी नीलामी

Clearnews

‘खेल रत्न पुरस्कार’ (Khel Ratn Puraskar) को अब से ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ (Major Dhyan Chand Puraskar) कहा जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी

admin

तीन साल में 50 करोड खर्च नहीं कर पाया पर्यटन विभाग

admin