जयपुरराजनीति

‘विकास करना है, तो बुरा तो बनना पड़ेगा…’ सीएम भजनलाल की सरपंचों को सीख

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि सम्मान से गांव का विकास करने वाले सरपंचों को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही वहीं दूसरे सरपंचों में भी और और विकास करने की भावना पैदा होगी। देश-प्रदेश का आकलन गांवों से होता है। गांव विकसित होंगे तो प्रदेश और देश भी विकसित होगा। यह बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित यशस्वी सरपंच राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में कही।
कार्यक्रम में सरपंचों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरपंच भले ही सबसे छोटी इकाई हैं, लेकिन यह सबसे मजबूत इकाई भी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मान से गांव का विकास करने वाले सरपंचों को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही वहीं दूसरे सरपंचों में भी और और विकास करने की भावना पैदा होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ 20 सरपंचों को पुरस्कृत किया।
श्रेष्ठ 140 सरपंचों में से हुआ चयन
अल्ट्राटेक और पत्रिका के यशस्वी सरपंच कार्यक्रम में राज्य भर से नौ हजार से अधिक सरपंचों ने आवेदन किया था। कोटा, अजमेर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर और जयपुर में जोन स्तर पर सम्मान समारोह हुए थे। हर सम्मान समारोह में 20 सरपंचों का चयन किया गया। इन 140 सरपंचों में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के लिए 20 सरपंचों का चयन हुआ।

Related posts

मजबूत होगा ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, मुख्यमंत्री गहलोत ने 100.99 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी

admin

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में ई-मित्र पर पंजीयन के लिए नहीं लगेगा कोई शुल्क : मुख्यमंत्री की हर 1 परिवार को इलाज के खर्च से मुक्त(free) करने की अनूठी पहल

admin

कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) से बचाव के लिए आमजन करें कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) की कड़ाई से पालना: स्वास्थ्य मंत्री, रघु शर्मा

admin