जयपुरधर्म

सीएम भजनलाल की पत्नी और बेटे कर रहे हैं गोवर्धन की दण्डवत परिक्रमा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे ने मंगलवार से गोवर्धन पर्वत की दंडवत परिक्रमा शुरू की है । दोनों की दंडवत परिक्रमा की तस्वीर पूरे देश में लोग शेयर कर रहे हैं जो आजकल चर्चा का बिंदु बन गयी है। हालाँकि मुख्यमंत्री भजनलाल के जानकारों के अनुसार उनके परिजन 15 साल से परिक्रमा की इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं। सीएम भजनलाल और उनका परिवार गिरिराज जी महाराज के अनन्य भक्त हैं।


भजन लाल शर्मा गिरिराज जी महाराज के अन्नय भक्त हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वो सपरिवार गिरिराज जी महाराज की शरण में पहुंचे थे। सीएम बनने से पहले भी भजनलाल पर्वत परिक्रमा नियम से करते रहे हैं। यही नहीं सीएम बनने के बाद भी वे पूरी सुरक्षा के साथ वहां दर्शन करने पहुंचे थे।लेकिन अब व्यवस्ता के कारण वो दंडवत परिक्रमा में शामिल नहीं हो सके हैं।
पंद्रह साल से गिरिराज की शरण में सीएम
गिरिराज जी महाराज का मंदिर गोवर्धन में है।मुख्यमंत्री भजनलाल की अपनी पत्नी गीता शर्मा के साथ पिछले पंद्रह साल से गिरिराज महाराज की दंडवत परिक्रमा लगाती आ रही हैं। अब गीता शर्मा अपने पुत्र अभिषेक के साथ ये परिक्रमा कर रही हैं। जिनके साथ जरूरी पुलिस फोर्स और सुरक्षा व्यवस्था भी साथ चल रही है।हालांकि उन्होंने अपनी आस्था को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। सड़क पर लेट कर लगाई जाने वाली ये परिक्रमा 7 कोस में फैले गोवर्धन पर्वत की लगाई जाती है। जिसमें करीबन 5 दिन का समय लगेगा।
गोवर्धन को लेकर सीएम की विशेष आस्था
कृष्ण भगवान के भक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मूल रूप से भरतपुर के ही रहने वाले हैं। उन्हें और उनके परिवार को ​गोवर्धन को लेकर विशेष आस्था है। गिरिराज महाराज के भक्त होने के नाते वे भी कई वर्षों से गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगा रहे हैं। वे नदबई विधानसभा क्षेत्र के गांव अटारी गांव के रहने वाले हैं। किसान परिवार के सीएम बीजेपी कार्यकर्ता से राजस्थान के मुख्यमंत्री बनें हैं।
बता दें कि जैसे ही सीएम का नाम घोषित हुआ अन्य लोगों के साथ परिवार को भी एक बार विश्वास नहीं हुआ। सब तरफ से बधाईयों के बाद सीएम पत्नी गीता शर्मा और बेटा अभिषेक दण्डवत परिक्रमा दे रहे हैं। जहां उनके साथ चाक-चौबन्ध सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ सुरक्षाकर्मी भी हर समय मौजूद हैं।

Related posts

लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सभी की-गहलोत

admin

35 लाख परिवारों को मिलेगी एक हजार रुपए की अनुग्रह राशि

admin

राजस्थान (Rajasthan) की मंडियों में कामकाज ठप, 42,000 करोड़ का कारोबार (business) प्रभावित

admin