जयपुरराजनीति

उपराष्ट्रपति के दौरे पर सीएम गहलोत ने उठाए सवाल, कहा: बार-बार राजस्थान आने का क्या मतलब?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बार-बार राजस्थान आने को लेकर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल खड़े कर दिए हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि उपराष्ट्रपति बार-बार अप-डाउन कर रहे हैं, चुनाव के समय उपराष्ट्रपति का दौरे का क्या तुक है, जनता क्या समझेगी। गहलोत ने बुधवार को बिड़ला सभागार में मिशन 2030 कार्यक्रम के दौरान कहा कि उपराष्ट्रपति बुधवार को भी पांच दौरे करेंगे।
संवैधानिक पद की गरिमा नहीं गिरनी चाहिए
उनके लिए चार हेलीकॉप्टर खड़े हैं, उपराष्ट्रपति हो या राज्यपाल हों हम सभी का सम्मान करते हैं लेकिन उपराष्ट्रपति संवैधानिक पद है, इसकी गरिमा नहीं गिरनी चाहिए। कोई भी सरकार हो, इन पदों का सम्मान बने रहना चाहिए। गहलोत ने कहा कि अगर उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति बनते हैं तो भी हम उनका स्वागत करेंगे। गहलोत ने कहा कि भैरो सिंह शेखावत भी उपराष्ट्रपति बने थे तब हमने उनका मुख्यमंत्री आवास पर शानदार स्वागत किया था जबकि भाजपा के लोगों ने ही उनसे दूरी बनाए रखी थी।
केंद्रीय मंत्रियों के पास कोई काम नहीं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री भी लगातार राजस्थान के दौरे कर रहे हैं। उनके पास कोई काम नहीं है, प्रधानमंत्री ने नई व्यवस्था बना रखी है। मंत्रियों की अपने विभागों में नहीं चल रही है और हर विभागों में आरएसएस के व्यक्ति बैठे हैं, जो राज चलाते हैं।
प्रधानमंत्री मार्केटिंग के उस्ताद
मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मार्केटिंग के उस्ताद हैं। हम एक्सपर्ट्स को मार्केटिंग गुरु कहते हैं, प्रधानमंत्री की भाषा और बोलने का तरीका भी वैसा ही है।
पीएम गारंटी दें कि हमारी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सरकार बदलती है तो उसका काफी नुकसान होता है। मेरे दूसरे कार्यकाल में हमने कई योजना चलाई थीं, जिन्हें सरकार बदलते ही बंद कर दिया गया, यहां तक कि केदारनाथ-बद्रीनाथ में प्राकृतिक आपदा में मरे लोगों के परिजनों को हमने नौकरी दी थी, उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया। सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार राजस्थान आएं उनका स्वागत है लेकिन उन्हें राजस्थान की जनता को गारंटी देनी चाहिए कि अगर यहां सरकार बदलती है तो वे कांग्रेस की ओर से चलाई गई चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, राइट टू हेल्थ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 500 रुपए में गैस सिलेंडर जैसी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे।
ईआरसीपी को लेकर पीएम पर साधा निशाना
सीएम गहलोत ने कहा कि ईस्टर्न कैनल परियोजना पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार की योजना थी लेकिन हमने सरकार बदलने के बाद भी इस योजना को बंद नहीं किया लेकिन प्रधानमंत्री अपना वादा नहीं निभा रहे हैं। हमने इस योजना के लिए पहले 9000 करोड़ रुपए रखे थे अब 14000 करोड़ रुपए रख दिए हैं। देश में 16 राष्ट्रीय परियोजनाएं चल रही है राजस्थान से एक और राष्ट्रीय परियोजना बनती है तो इसमें कोई हर्ज नहीं है। गहलोत ने कहा कि ईस्टर्न कैनल परियोजना 13 जिलों के लोगों से जुड़ी हुई है। जयपुर में पहले पानी की किल्लत थी तो हमने बीसलपुर बांध बनाकर जयपुर को उससे जोड़ा और अब ईसरदा बांध के जरिए जयपुर के रामगढ़ बांध को भरेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने कार्यक्रम के दौरान रत्न व्यवसायी, ज्वेलर्स, कारीगर और ज्योतिषियों से संवाद किया। कई लोगों ने मिशन 20230 के लिए मुख्यमंत्री को सुझाव भी दिए।

Related posts

नीनामा लाईमस्टोन ब्लॉक की सफल नीलामी, सरकार को 50 साल में मिलेंगे 9981 करोड़ रुपए

admin

महाशिवरात्रि पर ‘शिवलिंग पर कंडोम’ चढ़ाने की फोटो पोस्ट करने वाली सयानी घोष को बनाया TMC ने उम्मीदवार

Clearnews

जयपुर में ड्रग इंस्पेक्टर 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पूछताछ में रिश्वत की रकम उपर तक बंटने की बात कबूली

admin