जयपुरप्रशासन

Rajasthan: सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2023, वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन विद्ड्रॉ करने का अंतिम अवसर

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2023 में वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन विद्ड्रॉ करने का अवसर दिया गया है। ऐसे आवेदक 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2023 तक एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर मॉय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विद्ड्रॉ बटन पर क्लिक कर अपना ऑनलाइन आवेदन-पत्र विद्ड्रॉ कर सकते हैं।
आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा सहायक आचार्य के 51 विषयों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। ऐसा संज्ञान में आया है कि कतिपय अभ्यर्थियों ने विज्ञापन के अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अर्थात संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि धारित नहीं होने के उपरांत भी ऑनलाइन आवेदन भर दिये हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित करने का अवसर दिया गया है। वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन प्रत्याहरित नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता जांच उपरांत विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। अतः उक्त भर्ती के तहत विज्ञापन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास भर्ती विज्ञापन में उल्लेखानुसार वांछित शैक्षणिक योग्यता नहीं है, वे दी गई निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन विद्ड्रॉ अवश्य कर लेवें। इस संबंध में अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा।

Related posts

भरतपुर सांसद पर हमलाः मंत्री सुभाष गर्ग बोले कि एमपी साहब की भी थोड़ी गलती रही है, उन्हें रात्रि दौरे की पूर्व सूचना देनी चाहिए थी। जवाब में बोलीं रंजीता, ‘सरकार मुझ पर नहीं अपराधों पर अंकुश लगाये’

admin

182 चिकित्सा संस्थानों में पीपीपी मोड पर जल्द उपलब्ध होगी हीमोडायलिसिस सुविधा

Clearnews

Rajasthan: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिये अजमेर में उर्स मेले के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं के लिए निर्देश

Clearnews