आर्थिकजयपुर

कॉनफैड का ग्रीन इनीशियेटिव: सहकार भवन स्थित उपहार स्टोर पर मिलेंगी ताजी सब्जियां और फल

राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफैड) ने ग्रीन इनीशियेटिव के तहत जयपुर में सहकार भवन स्थित अपने उपहार स्टोर से शुक्रवार को सब्जियों और फलों की बिक्री प्रारम्भ की गई। उपहार स्टोर पर चौमूं के मीठे पानी की ताजी सब्जियां और सीजनल फल की पूरी वैरायटी उपलब्ध कराई गई है ताकि एक ही छत के नीचे परिवार की जरूरत पूरी हो सके।
स्टोर का शुभारम्भ करते हुए शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग श्रीमती मंजू राजपाल ने कहा कि कॉनफैड का यह ग्रीन इनीशियेटिव आमजन के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिये किया गया नवाचार है। इस स्टोर पर सीजनल फलों तथा चौमूं क्षेत्र में मीठे पानी से उपजाई ताजी सब्जियां प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयोग सफल होने पर उपहार के अन्य स्टोर पर भी सब्जियां उपलब्ध कराने की योजना है।
राजपाल ने कहा कि सहकारिता एक सबके लिए सब एक के लिए के मूल मंत्र को अपनाते हुए कार्य करती है और इसी ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए हम नवाचारों को अपना रहे हैं। इस अवसर पर कॉनफैड की प्रबंध संचालक शिल्पी पाण्डे, महाप्रबंधक अनिल कुमार, राजेन्द्र सिंह सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

शनिवार अलसुबह जयपुर पुलिस की 1007 बदमाशों के ठिकानों पर दबिश, 344 को किया अरेस्ट

Clearnews

राजस्थान सरकार (Rajasthan government) के कुप्रबंधन (mismanagement) से राज्य में बिजली संकट (Power crisis), पूर्व मुख्मंत्री वसुंधरा राजे (Ex CM Vasundhara Raje) ने सरकार को घेरा

admin

भाजपा ने शुरू किया बूथ सम्पर्क अभियान

admin