चुनावजयपुर

राजस्थान विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों के नाम की दूसरी सूची, अब तक घोषित किये 76 नाम

वर्ष 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने हैं। इस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 124 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने रविवार 23 अक्टूबर की रात को 43 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इससे पूर्व उसने 33 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। इस तरह 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा के चुनावों के लिए कांग्रेस की ओर से 76 प्रत्याषी घोषित किये जा चुके हैं। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को अन्य चार राज्यों की विधानसभाओं के चुनावों के साथ परिणाम घोषित होगा। कांग्रेस की दूसरी सूची इस प्रकार है..
2 nd list of congress

राजस्थान कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषित प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची में मौजूदा सरकार के 15 मंत्रियों को शामिल किया है। इस सूची के अनुसार जपुर में सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से प्रताप सिंह खाचरियावास, बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला, झुंझुनूं से बृजेंद्र सिंह ओला, कोटपूतली से राजेंद्र यादव, खाजूवाला से गोविंद मेघवाल, बानसूर से शकुंतला रावत, वैर से भजनलाल जाटव, दौसा से मुरारीलाल मीणा, डीग कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह, लालसोट से परसादीलाल मीणा, बांसवाड़ा से अर्जुन बामणिया, सांचौर से सुखराम बिश्नोई, निंबाहेड़ा से उदयलाल आंजना,अंता से प्रमोद जैन भाया और मांडल से रामलाल जाट को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने वर्। 2018 के चुनावों से सबक लिया है और कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय जीतने वालों को इस बार टिकट दिए गए हैं। सिरोही से संयम लोढ़ा, दूदू से बाबूलाल नागर, बस्सी से लक्ष्मण मीणा, महुवा से ओमप्रकाश हुड़ला, मारवाड़ जंक्शन से खुशवीर सिंह जोजावर को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Related posts

झगड़े में मृतक कांग्रेस पदाधिकारी राणा के परिवार को राजस्थान के परिवहन मंत्री (Transport Minister) खाचरियावास ने दी 2 लाख रुपये की सहायता

admin

आरएसएस प्रचारक (RSS pracharak) का मामला उठा तो हंगामा हो गया, आधे घंटे (1/2 an hour) के लिए करनी पड़ी सदन (house) की कार्रवाई स्थगित

admin

पीपीएल-2021 शुरू, डोटासरा और रघु शर्मा ने किया उद्घाटन, पहला मैच फर्स्ट इंडिया ब्लूज ने और दूसरा मैच न्यूज इंडिया ने जीता

admin