क्राइम न्यूज़जयपुर

मिलावट के विरुद्ध अभियान में 1122 लीटर सरसों तेल सीज

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर प्रदेश में आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गुरुवार को खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान ने निर्देशन में सरसों तेल का कारोबार करने वाली फर्म पर कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा एवं संयुक्त आयुक्त डॉ एसएन धौलपुरिया के सुपरविजन में जयपुर स्थित कूकरखेड़ा अनाज मंडी में मैसर्स एमके ट्रेडर्स पर केंद्रीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई। मौके से मिलावट के शक के आधार पर मेजर ब्राण्ड सरसों तेल का नमूना लेकर 1122 लीटर सरसों तेल सीज़ किया गया। इसके अलावा मंडी स्थित मैसर्स शिव ट्रेडिंग कम्पनी के यहाँ से घी का नमूना लिया गया। नमूनों की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
विशेष अभियान में 15 हजार किलो से अधिक सामग्री सीज
दीपावली के त्योहार के तहत मिलावट की रोकथाम के लिए संचालित विशेष अभियान के तहत अब तक लगभग 185 लीटर खाद्य तेल, 1100 किलो मसाले और 7550 लीटर घी, 6300 किलोग्राम शक्कर सीज की जा चुकी है। इस प्रकार 15200 किलोग्राम दूषित सामग्री पिछले चार-पांच दिनों में सीज की जा चुकी है।
साथ ही लगभग 200 लीटर दूषित खाद्य तेल, 630 किलोग्राम पनीर और 1900 किलोग्राम विभिन्न प्रकार की मिठाइयां, 300 लीटर दूध, 412 किलोग्राम ड्राई फ्रूट 100 किलोग्राम मिल्क केक, 500 किलो मावा, 120 किलो चासनी, 10 किलो लड्डू, 68 किलो रसगुल्ला, 125 किलो नमक, 38 किलो तेल, 260 किलो दूषित सोहनपपड़ी, 25 किलो खराब सब्जियां आदि इस अभियान के दौरान नष्ट कराये जा चुके हैं।

Related posts

जयपुर के रवीन्द्र मंच पर ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन: कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री (Art, Literature and Culture Minister) ने कहा, आजादी की रक्षा के संकल्प के साथ देशहित में सतत योगदान दें

admin

Rajasthan: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बढ़ने लगी परेशानियां, उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने फोन टैपिंग मामले में सौंपे सबूत

Clearnews

अंडरग्राउंड मेट्रो को मिला सेफ्टी सर्टिफिकेट

admin